शहर में बिजली आपूर्ति में कमी से आमजन परेशान

common-people-upset-due-to-lack-of-electricity-supply-in-the-city
common-people-upset-due-to-lack-of-electricity-supply-in-the-city

मधुबनी, 23 मई (हि.स.)। जिला मुख्यालय में विगत 15 दिनों से होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे कोविड संक्रमित मरीजों को बिजली के अभाव में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय कालोनी के आमजनों ने रविवार को डीएम को पत्र लिखकर इस निर्वाध विद्युत आपूर्ति की मांग दोहराया है। दिनकर की प्रखर ताप से से प्रज्वलित पृथ्वी अभी काफी गर्म है । यहां पर यदुवंश नगर , बुद्ध नगर, प्रगति नगर, जलधारी चौक, हॉस्पीटल एरिया, पंचवटी कॉलोनी इत्यादि क्षेत्रों में अभी कोविड-19 के अधिकांश मरीजों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की अनुमति स्वास्थ्य महकमा ने दी है।करीब 36 कोविड संक्रमित मरीज इलाज से जीतकर घर मेें हैैं।बीमारी केे क्रम व बाद में निरंतर दवा सेेेवन किए हैैं।वैसे भी लाकडाउन में लोग घर में दुबके हैं। ताज्जुब है कि यहां 8 से 10 घंटा दिन में बिजली काट दी जाती है। सुबह में 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक रूटीन में आमलोगों को बिजली नहीं दी जाती है। विभागीय जानकारी के मुताबिक नाला निर्माण को प्रशासनिक आदेश पर बिजली दिन मे आठ घंटा काटने का निर्देश दिया गया है।बताया गया कि शहर में नाला निर्माण का काम हो रहा है। नाला के बीच में पड़ने वाले बिजली पोल को हटाने के लिए एसडीओ ने यह आदेश विभाग को निर्गत किया है ।अब यहां सवाल यह है कि नाला निर्माण में एक तरफ पोल हटाने के लिए दिनभर बिजली काटी जाती है ।दूसरी तरफ होम कोरंटाईन में रह रहे कोविड संक्रमित परिवारों को बिजली के अभाव में दिनभर गर्मी की प्रचंड ताप परेशानी का सबब बन गया है।दूसरी ओर यहां दिन भर बिजली नहीं रहने के कारण पानी का अभाव भी हो रहा है। यहां पर राज्य सरकार ने डूडा द्वारा 112 करोड रुपए की लागत से शहर में नाला निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया है ।काफी विलंब से प्रारंभ की गई इस योजना में आमजन को भी इंटरेस्ट है लेकिन सच यह है कि 2018 की योजना है ।2019 के दिसंबर में ही बिजली विभाग को सड़क से पोल हटाने का निर्देश दिया गया था ।पैसे की आवंटन विभाग द्वारा दी गई थी ।लेकिन इसमें विभाग ने ऐसा कुछ नहीं किया ।अभी गर्मी के समय में कोविड संक्रमण से निजात पा चुके मरीजों को काफी असुविधा हो रही है । भाजपा विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर ने रविवार को डीएम को पत्र भेजकर शहर में निर्वाध बिजली देने का आग्रह किया है। हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in