cm-nitish-inspected-pakhahan-and-satarghat-zamindari-dam-of-saran-embankment-in-gopalganj
cm-nitish-inspected-pakhahan-and-satarghat-zamindari-dam-of-saran-embankment-in-gopalganj

सीएम नीतीश ने गोपालगंज में सारण तटबंध के पकहां व सतरघाट जमींदारी बांध का किया निरीक्षण

गोपालगंज,21 मार्च(हि.स.)।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर प्रखंड के पकहा में बंधौली-शीतलपुर-फैजुल्लापुर जमींदारी बांध पर कराए जा रहे कटाव निरोधक कार्यों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पकहां में गंडक नदी के जमींदारी बांध के निर्माण कार्य का निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से बाढ़ से बचाव के लिए चल रहे निरोधात्मक कार्यों की जानकारी ली। सीएम नीतीश ने कहा कहा कि नेपाल की बारिश से कभी भी बाढ़ आने की आशंका बनी हुई है, इसलिए एक-एक संवेदनशील पॉइंट का आकलन कर बचाव कार्य होना चाहिए ताकि बाढ़ से बचाव हो सके। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष सबसे अधिक यही इलाका प्रभावित हुआ था।नीतीश कुमार ने जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता को फिर से एक टीम बनाकर सभी जगहों पर तटबंध का जायजा लेने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि चार लाख घन फुट पानी से तटबंध का यह हाल हुआ तो आगे के लिए सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने बाढ़ निरोधात्मक कार्य में पुराने एक्सपर्ट अभियंताओं का मदद लेने को कहा।मुख्यमंत्री ने सत्तरघाट पुल का भी निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साथ सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन,मद्य निषेश मंत्री सुनील कुमार,स्थानीय विधायक प्रेम शंकर यादव के साथ सारण के आयुक्त,डीआईजी मनु महराज के आलावे डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी,एसपी सहित वरीय अधिकारियों का काफिला था। सीएम के कार्यक्रम को लेकर हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में जवानों की तैनाती की गई थी। आगमन को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा प्रबंध रविवार को कड़े कर दिए गए थे। हिन्दुस्थान समाचार/अखिलानंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in