cm-inspects-ongoing-development-works-in-patna-junction-and-mithapur
cm-inspects-ongoing-development-works-in-patna-junction-and-mithapur

सीएम ने पटना जंक्शन और मीठापुर में चल रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण

पटना, 11 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार सुबह आला अधिकारियों के साथ पटना जंक्शन और मीठापुर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने पटना जंक्शन के इलाके में पटना न्यू मार्केट और बकरी बाजार एरिया का निरीक्षण भी किया। उनके साथ डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद भी मौजूद रहे। नगर विकास विभाग के आला अधिकारियों की मौजूदगी में सीएम नीतीश ने इस पूरे इलाके के विकास को लेकर सरकार की तरफ से तैयार किए गए प्रोजेक्ट पर चर्चा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे पहले जंक्शन स्थित फ्लाईओवर पहुंचे और फ्लाईओवर के ऊपर से पूरे इलाके का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डेवलपमेंट प्रोजेक्ट को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की और कई तरह के दिशा-निर्देश भी दिए। पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह भी इस दौरान मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in