civil-surgeon-returns-to-work-defeating-corona
civil-surgeon-returns-to-work-defeating-corona

कोरोना को मात दे काम पर लौटे सिविल सर्जन

सहरसा,14 मई (हि.स.)। कुछ दिन पहले जिले के सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार कोरोना संक्रमित हुए लेकिन वह 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहकर कोविड -19 के नियमों का पालन करते हुए कोरोना को मात देने में सफल हो गए। चार दिन पहले वह वापस काम पर लौटे और अपने दायित्वों का निर्वहन करना शुरू किया। सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार ने बताया जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्र तथा अन्य सेवाओं की देख-रेख के दौरान ही कोविड-19 से संक्रमित हो गये थे। इसके बाद वह सुरक्षा व इलाज के मद्देनजर आइसोलेट हुए तथा स्वस्थ होने पर छुट्टी मिलने के बाद पुनः दुगुनी ताकत के साथ अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन में जुट गये। उन्होंने बताया कि उनके एक बार संक्रमित होने से इस बात की भी पुष्टि होती है कि कोरोना से उबरने के बाद भी व्यक्ति के लिए सतर्कता कितनी जरूरी है तथा उन्होंने बताया होम आइसोलेशन के दौरान उन्होंने काफी सतर्कता बरती तथा इस दौरान विभागीय निर्देशों व नियमों का पालन किया। साथ ही, खानपान पर भी विशेष ध्यान दिया। इस क्रम में घरेलू उपचारों के माध्यम से अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करते रहे और जिससे वह बहुत ही कम समय कोरोना संक्रमण से ठीक हो गये। उन्होंने लोगों से कोविड-19 के बनाए गए नियमों व प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की अपील की है । खुद भी तत्पर रहे और कर्मचारी सबको भी मुस्तैदी से काम करने को प्रेरित किया। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in