civil-sdo-raids-in-chakai-pax-pacs-president-arrested
civil-sdo-raids-in-chakai-pax-pacs-president-arrested

सिविल एसडीओ ने चकाई पैक्स में की छापेमारी,पैक्स अध्यक्ष गिरफ्तार

जमुई,01 मार्च(हि.स.)। जमुई एसडीओ प्रतिभा रानी ने सोमवार को चकाई पैक्स के जनवितरण दुकानदार नारायण प्रसाद गुप्ता उर्फ बबलू के दुकान पर छापामारी की।अवैध रूप से सही लाभार्थी के जगह पर दूसरे लाभार्थी को लाभ देने के आरोप में उक्त डीलर को गिरफ्तार कर चकाई थाना को सुपुर्द कर दिया है। सिविल एसडीओ प्रतिभा रानी ने बताया कि चकाई पैक्स अंतर्गत खासचकाई गांव निवासी मीना देवी पति रविंद्र प्रसाद सिन्हा के नाम पर पीएचएच सूची में नाम दर्ज है और इसी के नाम पर राशन का उठाव किया जाता था।इस राशन कार्ड में कुल तीन यूनिट था जिसमें एक का नाम डिलीट कर संजय कुमार ठाकुर का नाम जोड़कर उक्त पैक्स अध्यक्ष ने अवैध रूप से अपने चहेते संजय ठाकुर को राशन दिया जा रहा था। लाभार्थी रविंद्र प्रसाद सिन्हा ने एसडीओ प्रतिभा रानी के पास लिखित शिकायत किया ।शिकायत मिलते ही एसडीओ प्रतिभा रानी ने सोमवार दोपहर उक्त पैक्स दुकानदार के दुकान पर छापामारी कर भारी अनियमितता बरते जाने के आरोप में पैक्स अध्यक्ष नारायण गुप्ता उर्फ बबलू को हिरासत में लेकर चकाई एमओ प्रशांत चौधरी को उक्त पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसकी खबर हवा की तरह फैल गयी जिससे चकाई प्रखंड के सभी डीलरों में हड़कंप मच गया है। हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in