chirag-and-tarkishore-prasad-express-condolences-on-ljp-leader39s-assassination
chirag-and-tarkishore-prasad-express-condolences-on-ljp-leader39s-assassination

लोजपा नेता की हत्या पर चिराग और तारकिशोर प्रसाद ने जतायी संवेदना

पटना, 02 मई (हि.स.)। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और मनिहारी विधानसभा से पार्टी उम्मीदवार रहे अनिल उरांव की हत्या पर पार्टी अध्यक्ष और सासंद चिराग पासवान ने संवेदना जतायी है। लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को एक के बाद एक ट्वीट कर कहा कि प्रिय अनिल उरांव अब हम सब के बीच नहीं है। अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई है। उनके अपहरण के बाद से ही मैं दो जिले के पुलिस अधीक्षक से सम्पर्क में था ताकि किसी तरह उनकी जान बच सके लेकिन ऐसा नहीं हुआ। चिराग पासवान ने कहा कि अनिल मृदुलभाशी के साथ बेहद मिलनसार भी रहे है। उनकी हत्या ने फिर बिहार में क़ानून की हक़ीक़त बयान की है।इस दुःख कि घड़ी में मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और ईश्वर से कामना करता हूं की इस उनके परिजनो को शक्ति प्रदान करे। उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने दुख जताते हुए कहा कि कल शनिवार को भी इस मामले में पूर्णिया के आईजी से बात हुईं थी, जिसमें कार्रवाई की बात कही गयी थी। इस मामले में गिरफ्तारी भी हुई है, जबकि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी में पुलिस जुटी हुई है। उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि दोषी बख्शे नहीं जाएंगे वे जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। उल्लेखनीय है कि बिहार के पूर्णिया में फिरौती के लिए लोक जनशक्ति पार्टी(एलजेपी) के अपहृत नेता 38 साल के अनिल उरांव की हत्या कर दी गई। अपह्रत लोजपा नेता का 72 घंटे बाद शव मिला। गुरुवार दोपहर को केहाट थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस के समीप से अपहृत हुए लोजपा नेता का शव के नगर थाना क्षेत्र से मिलने के बाद परिजनों समेत अन्य लोगों ने शहरी क्षेत्रों में सड़क पर जाम कर आगजनी के अलावा तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in