chief-minister-took-stock-of-the-city-by-road
chief-minister-took-stock-of-the-city-by-road

मुख्यमंत्री ने सड़क मार्ग से लिया शहर का जायजा

पटना, 03 मई (हि.स.)। बिहार की राजधानी पटना में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को शहर की स्थिति का जायजा लिया। उनके साथ में पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा भी मौजूद रहे । मुख्यमंत्री का काफिला सोमवार को पटना की सड़कों निकला। गाड़ी के आगे वाली सीट पर बैठे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना के डाकबंगला, नाला रोड, मलाही पकड़ी, अशोक नगर, कंकड़बाग कॉलोनी मोड़, मीठापुर बस स्टैंड, मीठापुर सब्जी मार्केट, अटल पथ होते हुए दीघा घाट हाट बाजार, राजापुर बोरिंग कैनाल रोड, हड़ताली मोड़, अशोक राजपथ, गायघाट, मालसलामी, मारूफगंज, पुराना बाईपास, चिरैयाटाड़ इलाके की स्थिति का जायजा लिया। आज जिस तरह से एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सड़कों पर दिख रहे हैं तो कयास लगाया जा रहा है कि एक बार फिर से ले अहम फैसले लेने वाले हैं। ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि कोरोना का जिस प्रकार से ग्राफ बढ़ता जा रहा है, ऐसे में मुख्यमंत्री क्या अहम फैसले करते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/चंदा/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in