chaupal-discussion-on-social-site-shifted-from-lock-down-in-kaimur
chaupal-discussion-on-social-site-shifted-from-lock-down-in-kaimur

कैमूर में लॉक डाउन से सोशल साइट पर शिफ्ट हुई चौपाल चर्चा

भभुआ,23 मई(हि.स.)।शहर की चाय दुकानों पर कोराना लाक है। गांव की चौपाल पर भी डिस्टेंस का ब्रेक। रोज सुबह शाम देश दुनिया की चर्चा लोगों की आदत में शुमार है।तब गपशप की ये रूटीन सोशल साइट पर शिफ्ट कर गया है। साइट पर हर तरह के पोस्ट हैं।जिसका जैसा टेस्ट,वो वैसे पोस्ट पर चर्चा को आगे बढ़ा रहा है।चाय दुकान या चौपाल पर होते तो थोड़ा एक दूसरे का एक्शन भी नजर आता।लेकिन कोई बात नहीं किसी भी विषय पर अपने अपने विचार तो एक दूसरे को ये साइट बता ही दे रही है। कोरोना से भी बचना है और रूटीन भी मेंटेन रखना है तो ये काफी है।जिला से लेकर देश दुनिया के हालात से जुड़े पोस्ट पर चर्चा का सिलसिला इन दिनों खूब चल रही है।सोशल साइट पर आज छत्तीसगढ़ के एक डीएम का तबादला सुर्खियों में है। पत्रकार मनोज सिंह ने अपने फेसबुक आईडी पर पोस्ट किया है कि छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 13 साल के बच्चे को डीएम ने थप्पड़ मारा,मोबाइल पटका।12 घंटे में डीएम का तबादला , नया मोबाइल दिया गया। कई ऐसे पोस्ट भी दिख रहे हैं,जिसमें सरसो तेल के बड़े दाम पर तंज है।जो भी हो इतना तय है कि चाय की दुकानों व गांव की चौपाल की कमी इन दिनों सोशल साइट पूरा कर रहा है।उधर, मैरेज एंवरसरी के पोस्ट बता रहे हैं कि लग्न का मौसम है। शहर के वरीय अधिवक्ता प्रसून कुमार मिश्र ने अपनी पत्नी से कहा,आज संडे है।उन्होंने जवाब दिया,आजकल रोज संडे ही तो है।दरअसल, लाक डाउन से वो कोर्ट जा नहीं रहे तो पत्नी को भी संडे मंडे का पता नहीं चलता।ये तो एक उदाहरण है।घर में रहने से कई चीजों की याद नहीं रहती।तब सोशल साइट पर इन दिनों शादी के सालगिरह के पोस्ट की भरमार देख चर्चा शुरू हो जा रही है कि ये तो लग्न का सीजन है।क्योंकी शादियां हो भी रही हैं तो संख्या की पाबन्दी से दोस्तो,रिश्तेदारों को निमंत्रण मिल नहीं रहा। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in