Chairs in Sadaqat Ashram in front of new incharge of Congress
Chairs in Sadaqat Ashram in front of new incharge of Congress

कांग्रेस के नए प्रभारी के सामने सदाकत आश्रम में चली कुर्सियां

भक्त चरण दास ने कहा, यह तो आम बात है हंगामा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कहकर झाड़ा पल्ला पटना, 12 जनवरी (हि.स.) । बिहार प्रदेश कांग्रेस में कलह चरम पर है। सदाकत आश्रम स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मंगलवार को दो गुटों के बीच में जमकर मारपीट हुई है। देखते ही देखते बवाल इतना बढ़ गया कि पार्टी नेताओं के बीच कुर्सियां चलने लगी। बिहार कांग्रेस में सबकुछ ठीक करने आए बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी भक्त चरण दास जब बैठक कर रहे थे तभी कांग्रेस के दो गुटों के बीच मारपीट और हंगामा शुरू हो गया। जिसके बाद नए प्रभारी भक्त चरण दास ने सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि बिहार में बैठक के दौरान हंगामा और मारपीट आम बात है। यह मेरा पुराना अनुभव है। हंगामा के बीच भी वह डटे रहे। बता दें कि कांग्रेस के बिहार राज्य के नए प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास पार्टी के नेताओं के साथ मंगलवार को बैठक कर रहे थे। तभी बोलने को लेकर कांग्रेस नेता आपस में ही भिड़ गए और मारपीट करने लगे। वे एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकने लगे। हंगामा व मारपीट शुरू होने के बाद भक्त चरण दास ने खुद पार्टी नेताओं को समझाया लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा था। बता दें कि कल सोमवार को भी कांग्रेस के नए बिहार प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास के पटना पहुंचते ही कांग्रेस नेताओं ने खूब हंगामा किया था। कांग्रेस की बैठक में दोनों दिन हंगामा और मारपीट की घटना भक्त चरण दास के सामने हुई। इस पर उन्होंने कहा कि आज हंगामा करने वालों में कुछ किसान भी शामिल थे। वह कांग्रेस से जुड़े हुए नहीं हैं। लेकिन जो कांग्रेस के नेता पार्टी के अनुशासन में नहीं हैं, उन्हें चेतावनी दी जाती है कि अगर वह नहीं माने तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दो महीने के अंदर बनेगी नई कमेटी भक्त चरण दास ने कहा कि दो महीने के अंदर नई कमेटी का गठन कर लिया जाएगा। इसको लेकर कोई जल्दबाजी नहीं है। दास ने कहा कि मेरे कार्यक्रम में कोई आए न आए, उनको कोई फर्क नहीं पड़ता। वह कोई बहुत बड़े नेता भी नहीं हैं कि वह किसी नेता के आने की उम्मीद करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे कुछ नेता पारिवारिक काम में व्यस्त हैं। कई नेताओं से मेरी बात हो चुकी है। दास ने कहा कि देश की स्थिति बहुत की खराब है। देश का सोना बेचा जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in