campaign-to-write-postcards-to-pm-and-cm-for-anand39s-release
campaign-to-write-postcards-to-pm-and-cm-for-anand39s-release

आनंद की रिहाई के लिए पीएम व सीएम को पोस्टकार्ड लिखने का अभियान शुरू

आरा,12 जून(हि. स)।पूर्व सांसद आनंद मोहन के जेल में 14 साल की अवधि बीत जाने और उम्र कैद की सजा काट लिए जाने के बाद भी राज्य सरकार द्वारा ससम्मान रिहाई में देर किए जाने के बाद बिहार में उनके समर्थकों और समर्थक संगठनों द्वारा रिहाई को लेकर कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। कार्यक्रमो की इसी कड़ी में शनिवार को राजपूत करणी सेना के दर्जनों नेताओ और कार्यकर्ताओं ने भोजपुर जिले के कई गांवों में पहुंच कर पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत की। राजपूत करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव सिंह और जिलाध्यक्ष मोहित सिंह के नेतृत्व में जिले के कोइलवर प्रखण्ड के राजापुर,मानिकपुर,लोदीपुर,आरा सदर प्रखंड के नागोपुर, सिंगही कलां सहित कई गांवों में पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत कराई गई। राजपूत करणी सेना के दर्जनों नेताओ ने शनिवार को भारी बारिश और प्रतिकूल मौसम के बावजूद गावो का दौरा किया और समर्थको से आनंद मोहन की रिहाई के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड लिख अपनी आवाज उन तक पहुंचाने के मुहिम को ताकत दिया। पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के लिए कोरोना काल मे भी कई आंदोलन चलाये जा रहे हैं जिससे कोविड 19 के दिशा निर्देशों का पालन भी हो रहा है और रिहाई के लिए आंदोलन भी चलाये जा रहे हैं। पहले हैश टैग ट्विटर ट्रेंड का अभियान चलाया गया जिससे आनंद मोहन की रिहाई की मांग नम्बर वन पर ट्रेंड कर गया।देश भर से करीब तीन लाख समर्थको ने हैश टैग रिलीज आनंद मोहन और जस्टिस फॉर आनंद मोहन को ट्वीट किया। अब देश भर में समर्थको ने पोस्ट कार्ड अभियान की शुरुआत की है। बिहार सहित देश के कई राज्यो सहित विदेशों से भी समर्थक पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार को पोस्टकार्ड लिख कर अपने नेता की ससम्मान रिहाई की मांग कर रहे हैं। इसी अभियान के तहत भोजपुर जिले के समर्थको ने भी बड़ी संख्या में पोस्टकार्ड अभियान को आगे बढ़ाने का अभियान शुरू किया है। आनंद मोहन के समर्थक फ्रेंड्स ऑफ आनंद के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष अनुराग सिंह राठौर के नेतृत्व में भी पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के लिए पोस्ट कार्ड अभियान चला रहे है। फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिला मुख्यालय और शहरी क्षेत्र आरा में पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के लिए पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया।आरा में बड़ी संख्या में छात्र युवाओ,नागरिकों,बुद्धिजीवियों और महिलाओं ने पोस्टकार्ड लिखकर पीएम और सीएम से बिहार के जननेता को जेल से अविलम्ब रिहा करने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in