businessman-commits-suicide-by-consuming-sulfas-pills
businessman-commits-suicide-by-consuming-sulfas-pills

सल्फास की गोलियां खा व्यवसायी ने की आत्महत्या

उधारी का रुपया वसूल नहीं कर पाने से निराश था व्यवसायी नवादा ,02 फरवरी (हि. स.)। उधारी का रुपया वसूल नहीं कर पाने से निराश रजौली के नीचे बाजार के एक व्यवसायी ने मंगलवार को तनावग्रस्त होकर सल्फास की चार-पांच गोलियां खा लींं जिससे उसकी मौत हो गई।। सल्फास की गोलियां खाने से उसकी स्थिति काफी बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजनों ने उसे रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सक डॉ राघवेंद्र भारती ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे चिंताजनक हालत में वर्द्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान, पावापुरी रेफर कर दिया । लेकिन पावापुरी पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मृतक के घर पहुंची। लेकिन मृतक के परिजनों ने पुलिस को कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी । मिली जानकारी के मुताबिक रजौली के नीचे बाजार निवासी जगदीश प्रसाद के बेटे राजेश कुमार पुरानी बसस्टैंड में चावल की खरीद-बिक्री का धंधा करते थे। उनकी पत्नी रजौली में ही एक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। सुबह व्यवसायी राजेश कुमार घर से नाश्ता कर अपनी दुकान चले गए। फिर वे खाना खाने घर लौटे। इसी बीच उन्हें अचानक उल्टी होने लगी। पत्नी ने पूूूछा तो राजेश कुमार ने बताया कि उसने सल्फास की गोलियां खा ली हैंं। इसके बाद पत्नी ने गोतिया लोगों को फोन कर घटना की सूचना दी। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चावल की खरीद-फरोख्त करने वाले व्यवसायी राजेश कुमार के काफी रुपए लोगों के पास बाकी थे। अक्सर रुपए वसूल करने के लिए वे परेशान रहते थे ।अंततः ज्यादा रुपया उधार होने के कारण उनकी हिम्मत हार गई और उसने सल्फास खा ली। गौरतलब है कि राजेश ने पूर्व में भी बकाया रुपए वसूल नहीं कर पाने और पारिवारिक विवाद के कारण फांसी लगा आत्महत्या की कोशिश की थी । हिंन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in