burning-fields-in-fire-in-barhara-of-bhojpur
burning-fields-in-fire-in-barhara-of-bhojpur

भोजपुर के बड़हरा में अगलगी में जले खेत

आरा,11 अप्रैल(हि. स)।भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखण्ड स्थित कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के पकड़ी लाला के टोला में रविवार को दोपहर भीषण अगलगी की घटना घटी जिसमे पच्चीस तीस बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है। अगलगी की घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय बड़हरा विधायक और राज्य सरकार के पूर्व मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह लाला के टोला गांव पहुंच गए और उन्होंने अग्निशमन विभाग को सूचित कर फायर बिग्रेड की गाड़ियां बुला ली। तब आसपास के ग्रामीणों की सहायता से और फायर ब्रिगेड के कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। आग की खबर मिलते ही आसपास के सैकड़ो लोग लाला के टोला गांव पहुंच कर आग बुझाने में जुट गए।आसपास के खेतों में लगे बोरिंग को चालू कर भी पानी की बौछार दी गई। जब तक खेतो में लगी आग पूरी तरह बुझ नही गई स्थानीय विधायक सिंह वहां से नहीं गये। उन्होंने उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से मोबाइल पर बातचीत की और आग्रह किया कि सरैयां और बड़हरा में अग्निशमन की गाड़ियों को तैनात करने की व्यवस्था की जाय।गर्मी के इस मौसम में बड़हरा के दियारा इलाको में अक्सर अगलगी की घटनाएं होती है और आरा से अग्निशमन की गाड़ियों के पहुंचते पहुंचते सब कुछ राख हो जाता है। सिंह की मांग को मानते हुए उपमुख्यमन्त्री ने कहा कि भोजपुर के डीएम को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भेज दिया जाएगा। बड़हरा विधायक ने किसान सलाहकार को निर्देशित किया कि वे किसानों के फसलो की क्षतिपूर्ति का आकलन कर उसकी सूची तैयार करें ताकि किसानों को मुआवजा दिया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in