budget-balanced-attention-to-the-betterment-of-every-section-and-every-department-shreyasi-singh
budget-balanced-attention-to-the-betterment-of-every-section-and-every-department-shreyasi-singh

बजट संतुलित इसमें हर तबके और हर विभाग की बेहतरी का ध्यान: श्रेयसी सिंह

जमुई,23फरवरी(हि.स.)।बिहार बजट 2021-22 पर जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट बिल्कुल संतुलित है और इसमें हर तबके और हर विभाग की बेहतरी का ध्यान रखा गया है।सूबे की सरकार ने जल निकासी के लिए 450 करोड़ का फंड देकर ऐतिहासिक कदम उठाया है। श्रेयसी सिंह ने कहा कि मैंने जमुई समेत तमाम शहरों में जलजमाव का मुद्दा प्रमुखता से उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद के सामने रखा था।यह मुद्दा पहले दिन से ही मेरी प्राथमिकता रहा है।मुझे खुशी है कि सरकार ने इस को प्रमुखता से बजट में लिया है और 450 करोड़ रुपये शहरों में जलजमाव को दूर करने के लिए दिया गया है।नये इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए 110 करोड़ दिया गया है। तीन नए मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन हैं।स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के लिए एक लाख से भी ज्यादा आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए छात्रों का पूरा ध्यान रखा गया है इस बजट में। महिला सशक्तिकरण और महिला शिक्षा की ओर सरकार ने एक और मजबूत कदम बढ़ाया है। 12 वीं पास करने पर अविवाहित युवतियों को 25000 रुपये और स्नातक होने पर अविवाहित युवतियों को 50000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर सरकार ने महिला शिक्षा के प्रति अपनी जागरूकता दिखायी है।वही पशुपालकों के लिए कॉल सेंटर की स्थापना करने की बात की गई है।अब हर घर जाकर पशु का इलाज होगा और इसके लिए मोबाइल एप्प लांच किया जाएगा।इससे पशुपालकों को असीमित रूप से फायदा होगा। उन्होंने कहा कि राजगीर में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना भी एक अभूतपूर्व निर्णय है। इससे खेल के प्रति लोगों का रुझान बढ़ेगा और खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन मिलेगा।हर गांव में सोलर लाइट लगाए जाने का निर्णय भी पर्यावरण के प्रति हमारी सरकार की सजगता दर्शाती है।इससे बिजली कि खपत को भी कम किया जा सकता है।पंचायतों व नगर निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने वाला बिहार देश का पहला राज्य है,जिसका अनुसरण एक दर्जन से भी ज्यादा राज्य कर चुके हैं। बजट में महिलाओं के लिए नौकरी में 35 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान भी महिला सशक्तिकरण के लिए क्रांतिकारी साबित होगा। हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश कुमार

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in