bombay-cell-goods-seized-on-lockdown-violation-in-gaya
bombay-cell-goods-seized-on-lockdown-violation-in-gaya

गया में लाकडाउन उल्लंघन के आरोप में बाम्बे सेल माल सीज

गया, 11 मई (हि.स.) | गया शहर में लॉकडाउन के दिशानिर्देश के उल्लंघन के मामले में पुलिस और प्रशासन ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए शहर के प्रतिष्ठित मॉल "बॉम्बे बाजार" को सील कर दिया। मालिक के विरुद्ध आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई करने की बात नगर अंचल के सीओ राजीव रंजन ने कही है। इस कार्रवाई में सिविल लाइन्स थाना की पुलिस भी शामिल थी। दरअसलल, प्रशासन को यह सूचना मिल रही थी कि जीबी रोड में बॉम्बे बाजार मॉल का शटर बंद कर अंदर खरीद-बिक्री का काम जारी है। इसकी सूचना पर मंगलवार को जब पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची तो पाया कि शटर गिराकर बॉम्बे बाजार नामक मॉल के अंदर व्यवसाय चालू है। इसके बाद प्रशासन ने कहने पर मॉल के प्रवेश द्वार को अंदर से खोला गया। जिसके बाद एक-एक कर करीब सौ से अधिक ग्राहकों को बाहर निकाला गया। इसके बाद प्रशासन की टीम मॉल के अंदर प्रवेश की तो पाया कि कई स्टाफ अंदर थे। जब मैनेजर से पूछागया तो उसने बताया कि मॉल के मालिक के निर्देश पर दुकान में खरीद- बिक्री की जा रही है। सीओ राजीव रंजन का कहना था कि जिला प्रशासन द्वारा 5 मई से 15 तक लॉकडाउन को लेकर कई गाइडलाइंस जारी किए गए हैं। जिसमें किन वस्तुओं की दुकानें खोली जानी है और किसे बंद रखने का आदेश दिया गया है। जिसका उल्लंघन कर इस मॉल को खोलकर ( शटर गिराकर अंदर चोरी छुपे) सामानों की बिक्री की जा रही थी। सोमवार को ही एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमे शहर के जीबी रोड, केपी रोड, धामीटोला, लहेरिया टोला रोड सहित कई स्थानों पर वस्त्र के कई प्रतिष्ठित कंपनियों की दुकानों के बंद शटर के अंदर दुकानदारी की बात दिखाई गई है। वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाया गया है कि सड़क पर प्रशासन को आने जाने की जानकारी प्राप्त कर या देखने के बाद शटर को गिराने व उठाने का लुकाछिपी का खेल जारी है। बहरहाल, बॉम्बे बाजार में हुई इस कार्रवाई के बाद भी इस तरह का दुस्साहस कोई भी वस्त्र का दुकानदार करता है तो कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए लगाया "लॉकडाउन" तो "अनलॉक" होगा ही। साथ ही कोरोना का खतरा शहर में और बढ़ जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in