black-day-observed-against-the-arrest-of-chant-mentor-pappu-yadav
black-day-observed-against-the-arrest-of-chant-mentor-pappu-yadav

जाप संरक्षक पप्पू यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ मनाया गया काला दिवस

दरभंगा, 12 मई (हि.स.)। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की गिरप्तारी के खिलाफ बुुुधवार को राज्यव्यापी काला दिवस के रूप में मनाया गया। जिसके तहत लॉकडाउन नियमों का पालन करते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने अपने आवास पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया और अभिलंब रिहाई की मांग की। इस अवसर पर जन अधिकार छात्र परिषद के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक झा ने कहा कि जाप नेेता पप्पू यादव की गिरफ्तारी इस वैश्विक महामारी कोरोना में सरकार की विफलता और नाकामियों को छुपाने के लिए साजिश के तहत किया गया है। जो मानवीय संवेदना और लोकतांत्रिक मूल्यों की खिलाफ है। सरकार के एक भी सांसद विधायक लोगों को मदद करते नजर नहीं आ रहे हैं और पप्पू यादव अपनी जान जोखिम में डालकर हर व्यक्ति तक मदद पहुंचाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। उनकी इस बढती लोकप्रियता से घबराकर सरकार द्वारा एक ओछी राजनीति के तहत पप्पू यादव को जेल भेज दिया गया। सरकार अविलंब पप्पू यादव को रिहा करे अन्यथा पूरे बिहार में सरकार की विफलता व तानाशाही के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in