भाजपा का 15 दिनों का लाकडाउन लगाने की मांग
गया, 30 अप्रैल (हि.स.) | भाजपा के वरीय नेता सह पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार बाबू कोरोनावायरस से फैले महामारी को नियंत्रण में लाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रहा किसाद और रेणु देवी से बिहार में पूर्णतः 15 दिनों के लिए लाकडाउन लागू करने का आग्रह किया है। उन्होंनेे बिहार के ग्रामीण इलाकों में कोरोनावायरस तेजी से फैलने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार से ग्रामीण इलाकों में शादी विवाह के कारण भीड़ जुट रही है। उससे संक्रमण फैलने से कोई रोक नहीं पायेगा।अभी सरकार के आदेशानुसार शाम चार बजे दुकान बंद करने के लिए कहा गया है।चार बजे के पहले बाजारों में अनियंत्रित भीड़ जुट रही है। लोगों में यह बात घर करने लगती है कि दुकान चार बजे बंद कर दी जायेगी।इसके कारण लोग चार बजे के पहले बाजारों में उमड़ पड़ते हैं। इसके बाद धारा 144लागू होता है और बारात निकलने का सिलसिला जारी रहता है।इस प्रकार शहर और ग्रामीण इलाकों में शादी विवाह का दौर शुरू होता है।बारात एक गांव से दूसरे गांव में जाती है।बाराती सैकड़ों की संख्या रहते हैं। इस एक गांव से दूसरे गांव में संक्रमण फैलने का खतरा हमेशा बना हुआ है। अभी बिहार में कोरोनावायरस से ग्रसित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रहा है। सीमित संसाधनों में समुचित व्यवस्था कर उचित ईलाज उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक है कि बिहार में लाकडाउन लागू कर कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है। बिहार की जनता हित में है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/चंदा