bjp-celebrated-the-death-anniversary-of-jana-sangh-founder-dr-mukherjee-as-sacrifice-day-in-bhojpur
bjp-celebrated-the-death-anniversary-of-jana-sangh-founder-dr-mukherjee-as-sacrifice-day-in-bhojpur

भोजपुर में जनसंघ के संस्थापक डॉ. मुखर्जी की पुण्य तिथि को भाजपा ने बलिदान दिवस के रूप में मनाया

आरा,23 जून(हि. स)।जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के मौके पर बुधवार को भाजपा ने पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप मे मनाते हुए कई कार्यक्रमो का आयोजन किया। भारतीय जनता पार्टी ने भोजपुर जिले के सभी 32 मंडल अंतर्गत सभी बुथो पर बलिदान दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन किया। भाजपा द्वारा बलिदान दिवस के दिन से उनके जन्मदिवस 06 जुलाई तक लगातार कार्यक्रम तय किया गया है। डॉ. मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा जिला कार्यालय सहित सभी मंडल और बुथो पर उनके तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यकताओं द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। 23 जुन से 06 जुलाई तक जिला भर मे वृक्षारोपन कार्यक्रम किया जाएगा, जिसकी शुरूआत जिलाध्यक्ष डॉ.प्रेम रंजन चतुर्वेदी ने आरा नगर बुथ संख्या 270 केजी रोड नवादा मे मनोकामना काली मंदिर परिसर मे नीम का वृक्ष लगाकर किया। उक्त कार्यक्रम मे किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रंगबहादुर यादव,जिला प्रवक्ता संजय कुमार सिंह,आईटी संयोजक कुमार गौतम,अमित कुशवाहा, विष्णु की सहभागिता रही। भाजपा जिला कार्यालय मे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि देते हुए जिलाध्यक्ष डॉ.प्रेम रंजन चतुर्वेदी ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का आदर्श,राष्ट्रभक्ति और लोगो के प्रति कार्य करने की प्रेरणा भाजपा कार्यकर्ताओं को हमेशा मिलता रहेगा।देश के एकता,अखंडता और जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने मे उनके योगदान को भुलाया नही जा सकता।आज धारा 370 हटाकर देश अपने वीर सपूत के बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि दे रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in