bihar-will-start-second-green-revolution-sanjay-jha
bihar-will-start-second-green-revolution-sanjay-jha

दूसरी हरित क्रांति की शुरुआत बिहार से होगी: संजय झा

-जल संसाधन विभाग के 40 अरब 74 करोड़ का बजट विधानसभा में पारित पटना, 02 मार्च (हि.स.)। बिहार विधानसभा में मंगलवार को जल संसाधन मंत्री संजय झा ने देश में दूसरी हरित क्रांति के बिहार से शुरू होने का दावा किया। विधानसभा में जल संसाधन विभाग के बजट पर सरकार की ओर से जबाव देते हुए उन्होंने दावा किया कि नीतीश सरकार ने हर खेत में पानी पहुंचाने की जो योजना बनायी है उसका ही परिणाम होगा कि बिहार में हरित क्रांति होगी। संजय झा ने कहा कि सात निश्चय योजना पार्ट- 2 में हर खेत में सिंचाई का पानी पहुंचाने का संकल्प मुख्यमंत्री ने लिया है। उसे हम पांच साल में पूरा करेंगे। मंत्री ने दावा किया कि गंगा जल उद्गम योजना के तहत नालंदा, गया और नवादा में अंडर ग्रांउड पाइप के जरिए जल की आपूर्ति की जायेगी। गया में पहला रबर डैम बनाने की योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में यह पहली योजना है। पश्चिमी कोशी नहर योजना की चर्चा करते हुए झा ने कहा कि कोशी मेंची लिंक योजना के तहत सीमांचल के चार जिलों किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, और कटिहार जिले को इसका फायदा होगा। टाल विकास योजना की चर्चा करते हुए उन्होंने दावा किया कि सात भाग में इसे बांट दिया गया है। उन्होंने कहा कि मिथिलांचल की जीवन रेखा कही जाने वाली लखनदेई नदी के जीर्णोद्दार का कार्य किया गया है। हालांकि, मंत्री के जबाब से असंतुष्ट विपक्षी सदस्यो ने सदन का बहिष्कार किया। विपक्षी सदस्यों की अनुपस्थिति में ही सदन ने जल संसाधन विभाग के 40 अरब 74 करोड़ रुपये के लगभग के बजट को पास कर दिया। इसके पूर्व पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी भी आज पूरे तेवर में दिखे। मदन सहनी ने बिहार में मछुआरों के लिये मछुआरा आयोग का गठन करने का एलान करते हुए कहा कि राज्य सरकार मछली पालन और पशुपालन के विकास के लिये अनके योजनायें चला रही है। एक तरफ जहां मछली पालन के लिए आर्थिक सहयोग किया जा रहा है वहीं, मछुआरों के लिये आवास का भी निर्माण हो रहा है। सहनी ने हर प्रखंड में मछली बाजार बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि मछुआरों को बीमा का लाभ भी मिलेगा और नयी टेक्नालाजी से मछली पालन होगा। साथ ही कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति के युवाओं को पशुपालन के लिये सब्सिडी दिये जाएंगे। विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुकेश सहनी ने राज्य में पशुओं के लिये चारे की व्यवस्था करने का दावा किया और कहा कि यह पशुओं के लिये होगा, आदमी के लिये नहीं। उन्होंने इसके बहाने चारा घोटाला को लेकर राजद पर तंज कसने की कोशिश भी की। हिन्दुस्थान समाचार/ गोविन्द/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in