bihar-the-contract-of-the-drivers-of-the-police-department-restored-on-the-contract-ended
bihar-the-contract-of-the-drivers-of-the-police-department-restored-on-the-contract-ended

बिहार : संविदा पर बहाल पुलिस विभाग के चालकों का अनुबंध समाप्त

पटना, 15 जून (हि.स.)। बिहार पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी संविदा पर बहाल ड्राइवर सिपाहियों की संविदा समाप्त कर दी है। आदेश के अनुसार बिहार पुलिस में संविदा पर बहाल हुए ड्राइवरों का अनुबंध रद्द कर दिया है। बिहार पुलिस मुख्यालय ने अपराध अनुसंधान विभाग के एडीजी, विशेष शाखा के अपर पुलिस महानिदेशक, निगरानी विभाग के एडिशन डायरेक्टर जनरल, रेल सहित सभी जिलों के एसपी, एसएसपी और पुलिस परिवहन मुख्यालय के उपाधीक्षक को लिखे पत्र में कहा है कि बिहार पुलिस में संविदा के आधार पर नियुक्त ड्राइवरों का अनुबंध समाप्त कर दिया जाएगा। संविदा पर नियुक्त चालक सिपाहियों को किसी भी हाल में जुलाई महीने के बाद कोई मानदेय नहीं दिया जाएगा। पत्र में बताया गया कि संविदा चालकों की नियुक्ति के लिए प्रकाशित विज्ञापन संख्या 01/2010 की कंडिका- 9 में इस बात का जिक्र है कि संविदा के आधार पर नियुक्त चालक सिपाहियों का अनुबंध समाप्त करने के एक महीना पहले उन्हें नोटिस दिया जाएगा। पुलिस मुख्यालय के इस फैसले से संविदा पर नियुक्त चालक सिपाहियों को इस कोरोना काल में बड़ा झटका लगा है, क्योंकि कोरोना काल में नोकरी नही है और इस वक्त जो भी नोकरी थी सरकार ने उसपर अपना फैसला सुना दिया। हिन्दुस्थान समाचार/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in