bihar-government-should-also-make-a-law-on-love-jihad-rss
bihar-government-should-also-make-a-law-on-love-jihad-rss

लवजिहाद पर बिहार सरकार भी बनाये शख्त कानून:आरएसएस

नवादा 24 जनवरी (हि.स.)।हिन्दू जागरण मंच, नवादा जिला कार्यकर्त्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक सह हिन्दू जागरण मंच के बिहार-झारखंड के क्षेत्र संगठन मंत्री डॉ सुमन कुमार ने कहा कि लम्बे अरसे बाद भारत राष्ट्र एक सुरक्षित व्यक्ति के हाथों में है। यही कारण है कि टुकड़े-टुकड़े गैंग देश के अंदर सक्रिय भूमिका बनाकर देश को अंदर से तोड़ने का कु-प्रयास कर रही है। उन्होंने बिहार में भी लव-जिहाद पर सख्त कानून बनाने का आग्रह सरकार से किया। डॉ. सुमन ने कहा कि आज रोको-टोको नहीं जिहादी उन्मादियों को ठोकने की जरूरत है,हिन्दू समाज को। उन्होंने एक हाथ मे माला और एक हाथ मे भाला रखने की बात भी कही। ताकि हिंदुओं को तोड़ने वाले को उसकी औकात बताई जा सके। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति सबसे श्रेष्ठ एवं प्राचीनतम रही है। इतिहास साक्षी है कि, भारत के मूल हिन्दू समाज ने कभी किसी पर आक्रमण नहीं किया। हिन्दू पूरे विश्व के साथ आत्मीय सम्बन्ध बनाता रहा है, इसलिए पर्यावरण, विश्व शांति तथा बंधुत्व की कुंजी हिंदू समाज के पास है। उन्होंने कहा कि हमारी मान्यता रही है कि, तलवार के बल पर नहीं ,बंधुत्व के बल पर लोगों को जीतों, इसलिए हम सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे संतु निरामया के रास्ते पर चलते रहे हैं। 10 हजार सालों के इतिहास उठाएंगे तो दुनिया के अंदर हिन्दू जहां भी गयें हाथ में तलवार नहीं बल्कि गीता, वेद, उपनिषद लेकर गयें, लेकिन गुलामी कालखण्ड में हमारी छवि को धूमिल करने के षड़यंत्र हुआ। आज भारत में तीन ऐसी पीढ़ी तैयार हो गई है जो अपने आदर्शों, मान बिंदुओं तथा महापुरुषों को भूलती जा रही है। इसके कारण कुसंस्कार,धर्मांतरण,पाश्चात्य शैली का प्रभाव हमारे वर्तमान पीढ़ी पर पड़ रहा है। जिला कार्यकारिणी की हुई घोषणा* इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के नवादा जिला कार्यकारिणी की घोषणा क्षेत्र संगठन मंत्री डॉ. सुमन के द्वारा की गई जिसमें जिला संरक्षक के रूप में डॉ.अनुज कुमार, जिलाध्यक्ष के रूप में मुकेश कुमार, जिला महामंत्री सन्तोष मोदी, जिला मंत्री सुभाष गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष गौतम सिंह, कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता, जिला मठ-मन्दिर प्रमुख हृषिकेश कुमार उपाख्य गरीबन महतो वहीं विभिन्न प्रखंडो में रजौली प्रखंड संयोजक आशीष कुमार, सह संयोजक मनीष कुमार, वारिसलीगंज प्रखंड संयोजक रवि कुमार, सह संयोजक मनोज मिस्त्री, रोह प्रखंड संयोजक शशिकांत कुशवाहा, सह संयोजक रंजन कुमार, काशीचक के संयोजक राजकुमार, सह संयोजक नीतीश कुमार, महिला शक्ति की ओर से वीरांगना वाहिनी के सह संयोजिका रूपा देवी के रूप में घोषणा की गई। इस अवसर पर मंच संचालन हिन्दू जागरण मंच के नवादा जिला महामंत्री संतोष कुमार मोदी नई किया वहीं कार्यक्रम में समाजसेवी ई.रणजीत कुमार, ई.धनजंय सिंह, डॉ.शम्भू शरण, दिवाकर कुमार, राजीव कुमार, कन्हैया कुमार, मुकेश कुमार, अजय कुमार वर्मा, नीरज कुमार, शैलेंद्र कुमार, सोनू राज महतो समेत हज़ारों की संख्या में लोग उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in