Bihar Election: हॉट सीट पूर्णिया पर दंगल बना त्रिकोणीय; संविधान नहीं कुर्सी है तेजस्वी का लक्ष्य-पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कहा कि शीशे के घर में रहकर तेजस्वी पत्थर फेंकने का काम कर रहे हैं। उन्हें संविधान बचाने से कोई मतलब नहीं है। वह तो बीजेपी का प्रचार कर रहे हैं। खुलेआम NDA को वोट देने की अपील करते हैं।
pappu yadav and tejaswi yadav
pappu yadav and tejaswi yadavRaftaar.in

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव के ‘एनडीए को वोट’ देने वाले बयान पर बड़ा पलटवार किया है। तेजस्वी को उन्होंने ‘बिच्छू’ तक कह दिया। पप्पू यादव ने तेजस्वी को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें अपने पिता लालू प्रसाद से सीखना चाहिए। पप्पू यादव ने कहा कि तेजस्वी योद्धा हैं और राजा भी हैं।

राहुल गांधी का लक्ष्य देश है, लेकिन तेजस्वी का लक्ष्य कुर्सी- पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी का लक्ष्य देश है, लेकिन तेजस्वी का लक्ष्य कुर्सी है। उन्हें संविधान बचाने से कोई मतलब नहीं है। वह तो बीजेपी का प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शीशे के घर में रहकर तेजस्वी पत्थर फेंकने का काम कर रहे हैं। अब तो खुलेआम एनडीए को वोट देने की अपील करते हैं। इससे उनकी मानसिकता समझ में आ रही है।

बिहार की सबसे हॉट सीट पूर्णिया

बिहार की पूर्णिया सीट इस समय सबसे हॉट सीट बनी हुई है। यहां एनडीए, INDIA गठबंधन और पप्पू यादव के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। पप्पू यादव ने पूर्णिया सीट पर तेजस्वी यादव के लिए इतनी मुश्किल खड़ी कर दी हैं कि अब वो ‘इंडिया नहीं तो एनडीए’ का नारा लगाकर पप्पू यादव के खिलाफ चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

दूसरे चरण में बिहार की 5 सीटों पर मतदान

बिहार में दूसरे चरण में पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है। पूर्णिया जिनमें से एक है। पूर्णिया शुरू से ही पप्पू यादव की उम्मीदवारी को लेकर चर्चा में बनी हुई है। पप्पू यादव पहले राजद से मिले फिर कांग्रेस में विलय किया और आखिर में बेटिकट होने के बाद अब निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। पप्पू यादव पूर्णिया में आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं

पप्पू यादव ने पूर्णिया का दंगल बनाया त्रिकोणीय

बिहार में ज्यादातर सीटों पर NDA और INDIA में सीधा मुकाबला है, लेकिन यहां पूर्णिया में मुकाबले को पप्पू यादव ने त्रिकोणीय बना दिया है। राजद उम्मीदवार बीमा भारती पूर्णिया में मुश्किल में फंस गई हैं, ऐसे में तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार की लाइन ही बदल दी। अब तेजस्वी यादव पप्पू यादव को दरकिनार करने के लिए कह रहे हैं। इंडिया नहीं तो एनडीए को वोट देने की बात करने लगे हैं।

खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in