bhojpur-dm-inspected-sadar-hospital-gave-many-instructions-to-civil-surgeon
bhojpur-dm-inspected-sadar-hospital-gave-many-instructions-to-civil-surgeon

भोजपुर के डीएम ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण,सिविल सर्जन को दिए कई निर्देश

आरा,09 मई(हि.स.)। भोजपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने भोजपुर में बढ़ते कोरोना के खतरे से निपटने को लेकर चलाये जा रहे अभियान के दौरान आरा सदर अस्पताल स्थित लावारिस सेवा केंद्र में संचालित टिका केंद्र का रविवार को निरीक्षण किया। जिलाधिकारी श्री कुशवाहा के निरीक्षण के दौरान आरा सदर अस्पताल स्थित लावारिस सेवा केंद्र के टिका केंद्र पर भारी संख्या में लोग टिका लेने के लिए पहुंचे हुए थे। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान टीकाकरण के लिए उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए सदर अस्पताल के अधीक्षक और अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया कि 18 से 44 वर्ष के व्यक्ति एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को अलग-अलग करते हुए टीकाकरण का कार्य किया जाय। इससे भीड़ दो भागों में विभाजित हो जाएगी और भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा । उन्होंने सिविल सर्जन भोजपुर को निदेश दिया कि टीकाकरण के लिए आने वाले व्यक्तिया के बैठने के लिए लावारिस सेवा केन्द्र में टेंट और पंडाल लगाए जाएं। उन्होंने अस्पताल परिसर और लावारिस सेवा केन्द्र में पर्याप्त मात्रा में पानी एवं साफ-सफाई की व्यवस्था कराने का निर्देश भी अस्पताल प्रबंधक एवं अधीक्षक, सदर अस्पताल आरा को दिया। जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में महत्वपूर्ण एवं सुगम स्थान पर साईन बोर्ड और फ्लैक्स लगाने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया ताकि अस्पताल में ईलाज कराने आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को ईलाज कराने में कठिनाई न हो। उन्होंने जिला भंडार कक्ष का निरीक्षण भी किया और निरीक्षण के दौरान के पाया कि भंडार कक्ष में दवाई का संधारण सही ढंग से नहीं हो रहा है। उन्होंने पाया कि स्टॉक पंजी का भी संधारण सही ढंग से नहीं किया गया है। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान स्टोर में साफ-सफाई की स्थिति भी काफी दयनीय पायी गयी। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि उपरोक्त अनियमितता के लिए सभी जिम्मेवार लोगो से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण करते हुए मंतव्य सहित उन्हें प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं । उन्होंने सदर अस्पताल के दवा भंडार गृह की भी जांच की। इस केन्द्र पर भी उन्होंने पाया कि दवाइयों के रख-रखाव की स्थिति काफी दयनीय है । उन्होंने पाया कि पंजियों का संधारण भी सही ढंग से नहीं किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित प्रभारी को निर्देश दिया कि तीन दिनों के अंदर सभी दवाइयों का रख-रखाव सही ढंग से करना सुनिश्चित करें ।पंजियों का संधारण एवं साफ-सफाई की स्थिति भी ठीक करें । भोजपुर के अस्पताल अधीक्षक को निर्देश दिया कि अपने पर्यवेक्षण में सभी कार्य ससमय कराना सुनिश्चित करें। भोजपुर के सिविल सर्जन को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इन सभी अनियमितता के लिए दवा केन्द्र के प्रभारी से स्पष्टीकरण की मांग की जाय और मंतव्य सहित प्रतिवेदन उन्हें अविलम्ब उपलब्ध कराएं। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in