RSS प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे भागलपुर, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत कड़ी सुरक्षा के बीच नवगाछिया पहुंचे। इस दौरान वे कई कार्यकर्मों में हिस्सा लेंगे।
Mohan bhagwat
Mohan bhagwatsocial media

भागलपुर, एजेंसी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच राजधानी एक्सप्रेस से नवगाछिया पहुंचे। इसके बाद वे सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल भागलपुर के कुप्पा घाट स्थित महर्षि मेंही आश्रम पहुंचे और यहां पर कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

 सौन्दर्यीकरण भवन का करेंगे लोकार्पण

तय कार्यक्रम के मुताबिक सरसंघचालक गुफा और समाधि मंदिर देखने जायेंगे। इसके बाद आश्रम में स्थित बौद्धकालीन शिलालेख (जो पाली भाषा में लिखी गयी है) का अवलोकन करेंगे। इसके अलावा महर्षि मेंहीं आश्रम कुप्पाघाट में स्थित गुरु निवास के संरक्षित एवं सौन्दर्यीकरण भवन का लोकार्पण करेंगे।

 68 जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती

वे शाम चार बजे नवगछिया स्टेशन के लिए प्रस्थान कर जायेंगे। उनके आगमन को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। विक्रमशिल पुल कनिष्क मोड़ से लेकर आश्रम और शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 68 जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in