ई-रिक्शा चालक की पिटाई को लेकर ई रिक्शा चालकों ने किया सांकेतिक प्रदर्शन

पुलिस के द्वारा ई रिक्शा चालक गौतम की पिटाई और उसके हाथों को तोड़े जाने के विरोध में शुक्रवार को ई-रिक्शा चालक संघ ने सांकेतिक रूप से पूरे भागलपुर में ई-रिक्शा चक्का जाम आज किया ।
ई-रिक्शा चालक की पिटाई को लेकर ई रिक्शा चालकों ने किया सांकेतिक प्रदर्शन

भागलपुर, एजेंसी । जिले के मोजाहिदपुर थाना के समीप पुलिस के द्वारा ई रिक्शा चालक गौतम की पिटाई और उसके हाथों को तोड़े जाने के विरोध में शुक्रवार को ई-रिक्शा चालक संघ ने सांकेतिक रूप से पूरे भागलपुर में ई-रिक्शा चक्का जाम आज किया ।

ई रिक्शा संघ के अध्यक्ष विशाल कुमार ने कहा कि आज हम लोगों ने पूरे शहर में आंशिक रूप से रिक्शा का परिचालन बंद किया है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द रिक्शा चालकों को पैसेंजर उतारने और चढ़ाने की जगह देने, पार्किंग की जगह देने और प्रशासन के द्वारा ई रिक्शा चालकों के साथ अमानवीय बर्ताव ना किया जाने की मांग की। मांग नहीं माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे ई रिक्शा चालकों से मिलकर यातायात इंस्पेक्टर ने उन्हें समझाने बुझाने की भी कोशिश की।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in