bagaha-mla-has-sanitized-several-villages-of-block-bagaha
बिहार
बगहा विधायक ने प्रखंड बगहा एक के कई गांवों का सेनेटाइंजेशन कराया
बगहा, 22 मई(हि.स.)।वैश्विक महामारी कोरोना से बचावन के लिए लोगों की मांग पर बगहा विधायक राम सिंह ने शनिवार को बगहा प्रखंड के कई गावों में सेनेटाइजर का छिड़काव कराया है। बगहा पुलिस जिला भाजपा के जिला मंत्री सह मीडिया प्रभारी रितू जायसवाल ने आगे बताया है कि कोरोना महामारी से बगहा विधानसभा में लोगों के बचाव और सुरक्षा देने के लिए बगहा विधायक राम सिंह लोगों बीच तत्पर हैं। विधायक अपनी उपस्थिति में शनिवार को बगहा एक प्रखंड के मेंहदी, प्रसौनी, पकड़ी, इंग्लिशिया आदि गांवों के घरों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सेनेटाइजर कराया है। विधायक ने ग्रामीणों बीच मास्क वितरण करते हुए कहा कि दो गज दूरी और मास्क है जरूरी के मूलमंत्र के साथ अपने को सुरक्षित रखते हुए सबको सुरक्षित रखने की जरूरत है। हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद/चंदा