बदला नगरपर तटबंध में रिसाव , सुरक्षात्मक कार्य शुरू
बिहार
बदला नगरपर तटबंध में रिसाव , सुरक्षात्मक कार्य शुरू
खगड़िया, 23 जुलाई (हि.स.)। खगड़िया जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत बदला नगरपारा ( बीएन) तटबंध में रिसाव की खबर मिलते ही गुरुवार को खलबली मच गई है। कैथी गांव के पास तटबंध से रिसाव की हालत देख ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को सूचना दी । यह क्षेत्र मध्य बोरने पंचायत के अंतर्गत आता है। पंचायत के मुखिया पप्पू मार्कंडेय ने बताया रिसाव स्थल गांव के बीचो-बीच है। इस इलाके में कोसी और बागमती दोनों नदियां बहती हैं। सूचना मिलते ही बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अभियंता मौके पर पहुंचकर तटबंध की सुरक्षा के कार्य में लग गए हैं। डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है, बांध पर दबाव है, बाढ़ नियंत्रण विभाग के वरिष्ठ अभियंता मौके पर खुद कैंप कर रहे हैं। वह स्वयं हालात की निगरानी कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ अजिताभ /विभाकर-hindusthansamachar.in