baba-nagarjuna39s-land-is-the-land-of-energy-trainee-ias-priyanka-rani
baba-nagarjuna39s-land-is-the-land-of-energy-trainee-ias-priyanka-rani

बाबा नागार्जुन की धरती ऊर्जा की धरती है:प्रशिक्षु आईएएस प्रियंका रानी

दरभंगा-बेनीपुर, 09 फरवरी (हि.स) । प्रखंड के प्रशिक्षु आईएएस प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में प्रभारी पद पर पदस्थापित आईएएस प्रियंका रानी का सम्मान एमएसयु के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को किया।छात्र नेता विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमित ठाकुर के नेतृत्व में जिला सचिव कृष्णानंद के हाथों प्रशिक्षु आईएएस प्रियंका रानी को मिथिला के परंपरा अनुसार पाग, चादर, माला देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आईएएस प्रियंका रानी ने एमएसयू परिवार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि आप जैसे संगठित नौजवान के साथ काम करने को मिलेगा और आपके इस सम्मान से मैं अभी भूत हूं सीखने के क्रम में इस क्षेत्र को विकसित करने का प्रयास करूंगा ।विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमित ठाकुर ने कहा कि बाबा नागार्जुन की धरती ऊर्जा की धरती बेनीपुर में मैडम आपका स्वागत है। इनको इस क्षेत्र में सीखने का मौका मिलेगा उम्मीद करते हैं कि इनके नेतृत्व में व्यापक बदलाव समाज एवं क्षेत्र में आएगी वही संगठन मंत्री कृष्णानंद ने कहा कि मैडम का स्वागत है। कविवर सीताराम झा के धरती पर भी स्वागत है। आशा करते हैं कि इनके आने से प्रखंड में बिचौलियों, दलालों का नींद हराम होगा मौके पर नगर अध्यक्ष सद्दाम खान प्रखंड अध्यक्ष हर्ष मिश्रा राजकिशोर मैथिल सुनील कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in