baba-laxminath-gosai39s-board-installed-at-saharsa-junction
baba-laxminath-gosai39s-board-installed-at-saharsa-junction

सहरसा जंक्शन पर लगाया गया बाबा लक्ष्मीनाथ गोसाई का बोर्ड

सहरसा,26 जून(हि.स.)।बाबा लक्ष्मीनाथ गोसाई इनके आज जी समस्त संप्रदाय में अनुयायी हैं सिर्फ योग ही नहीं बल्कि सनातन धर्म के भी प्रबल विचारक थे।जिनका विचार आज भी उनके अनेक साहित्यिक रचनाओं के माध्यम से इस क्षेत्र के लिए प्रेरणा स्रोत बना हुआ है। बाबा की कर्मस्थली प्राचीन कालीन बनगांव उनके कर्म से भी एवं लीला का साक्षात प्रमाण है यहां का विशाल एवं भव्य मंदिर। कालांतर में बाबा की स्मृतियों का आभास कराते हैं। बनगांव की प्राचीनता यहां प्राप्त मौर्यकालीन पंचमांरकिय सिक्का तथा पाल कालीन से भी ज्ञात होता है।यहां की अलौकिक होली भी पर्यटन को बढ़ावा देती है।इससे पूर्व रेलयात्री जंक्शन पर देश के तीन प्रमुख तारा मंदिरों में से एक विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ और देश का महत्वपूर्ण पुरातात्विक धरोहर उग्रतारा स्थान के समस्त लौकिक तथा वैदिक मंत्र का उल्लेख की जानकारी ले रहे हैं। रेलवे द्वारा सहरसा जंक्शन पर उग्रतारा स्थान मंडन धाम के बारे में उल्लेख कर बोर्ड 11 मई को लगाई गई थी ताकि रेल यात्रियों को अति प्राचीन मंदिर के बारे में जानकारी मिल सके। रेलवे ने इस सांस्कृतिक विरासत को रेल यात्रा से रूबरू होने के लिए यह कदम उठाया है। जंक्शन के मुख्य गेट पर बोर्ड लगाई गई है इसका उल्लेख कर दिशा सूचक बोर्ड भी लगाई जाएगी।सहायक मंडल इंजीनियर मनोज कुमार के नेतृत्व में बोर्ड लगाई गई है।इस बोर्ड के लगने से पर्यटकों को काफी सहुलियत होगी। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in