arrested-robbers-uncovered-mysterious-scandals
arrested-robbers-uncovered-mysterious-scandals

गिरफ्तार लुटेरों ने रहस्यमय कांडों से पर्दा उठाया

नवादा,02 जून (हि. स.) । फर्जी डीटीओ बनकर ट्रक लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो गया है। गिरफ्तार लुटेरों ने पूछताछ में कई रहस्यमय कांडों से पर्दा उठा है। बुधवार को पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।नवादा सदर व रजौली के एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने अंतरजिला ट्रक लूट गिरोह के 6 लुटेरों को ट्रक लूट का प्रयास करते मौके से गिरफ्तार कर लिया। रजौली थाने पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवादा सदर एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि 20 मई की रात अपराधियों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोड़धोवा पावरग्रिड के पास से 32 टन सरिया लदे टेलर को अगवा कर लिया गया था। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित छापेमारी करते हुए 21 मई को टेलर और इंजन को बरामद कर लिया था। पुलिस को टेलर और इंजन लावारिस हालत में खड़े मिले थे। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जाल बिछाया था। लेकिन कोई भी टेलर और इंजन लेने नहीं पहुंचा। टेक्निकल सर्विलांस के जरिए सुराग हाथ लगने पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि रजौली मुख्यालय से सटे महादेव मोड़ के पास एक ट्रक लूट की वारदात को अंजाम दिया जाना है। जिसके बाद पुन: जाल बिछाया गया और एक होटल के समीप अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। एसडीपीओ ने बताया कि डीटीओ बनकर गिरोह के लोग ट्रक को रुकवाते थे। दस्तावेज की जांच के नाम पर ड्राइवर को अपनी गाड़ी के निकट बुलाते थे। जब ड्राइवर ट्रक से उतर जाता तो गिरोह का एक साथी ट्रक लेकर निकल जाता था। कई मौके पर ये लुटेरे ड्राइवर को बंधक बनाकर ट्रक लूटकर भाग जाते थे।एसडीपीओ ने बताया कि यह अंतरजिला गिरोह है। जो विभिन्न जिलों में जाकर वारदातों को अंजाम देता है। पकड़े गए सभी लुटेरे गया और नालंदा जिले के रहने वाले हैं। गिरफ्तार अपराधियों में गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के टेटुआटांड पर निवासी पुत्र मुकेश कुमार, दौलतपुर गुलाबी टोला निवासी शंकर कुमार, नालंदा जिला के खुदागंज थाना क्षेत्र के बैरा गांव का नीतीश कुमार, गया जिला के खिजरसराय थाना क्षेत्र के सरवहदा गांव का प् उज्ज्वल कुमार, खुशहालपुर गांव निवासी विक्की भारती और अतरी थाना क्षेत्र के टेटुआटांड निवासी संजीत सिंह शामिल है। पुलिस ने इनके पास से एक स्कॉर्पियो, परिवहन विभाग का फर्जी चालान, चार चाकू, छह मोबाइल बरामद किए हैं। गिरफ्तार अपराधियों ने कई पुरानी रहस्यमय वारदातों से पर्दा उठाया है। जिसकी भी पुलिस जांच में जुट गई है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in