arrested-entry-chief-arun-opened-many-secrets-syndicate-will-collapse-pandey
arrested-entry-chief-arun-opened-many-secrets-syndicate-will-collapse-pandey

गिरफ्तार इंट्री मुखिया अरुण ने खोले कई राज, सिंडिकेट होगा ध्वस्त:पांडेय

नवादा 7 जून(हि स)। नवादा जिले के रजौली अनुमंडल के एसडीपीओ संजय कुमार पांडे ने कहा है कि गिरफ्तार इंट्री माफिया अरुण मुखिया ने कई राज उगले हैं ।जिस कारण हर कीमत पर अब इंट्री माफियाओं का हर चेन को ध्वस्त करना जरूरी हो गया है। वे कुख्यात इंट्री माफिया से सोमवार को पूछताछ के बाद जेल भेजने के बाद शाम को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे । उन्होंने साफ तौर पर कहा कि लाखों की कमाई करने वाला इस अवैध चेन को हर कीमत पर ध्वस्त किया जाएगा। जिसमें कई रसूख वाले भी जेल में होंगे। चितरकोली चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान जब्त किए गए दो ओवरलोड ट्रक को भगाने वाले इंट्री माफिया मुखिया अरुण से कड़ी पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने रजौली थाने पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मुखिया अरुण विश्वकर्मा अपने कई लोगों के साथ संगठित होकर ओवरलोड वाहनों को बॉर्डर पासिंग कराने का एक बड़ा सिंडिकेट चलाता है। इसका मुख्य पेशा ओवरलोड वाहनों का पासिंग है लेकिन इसी बीच एसडीओ के निर्देश पर चेक पोस्ट पर ओवरलोड गिट्टी लदा दो हाइवा ट्रक को जब्त कर लिया गया। ट्रक के जब्त हो जाने की सूचना मिलने पर वह दो स्कार्पियो पर 5-6 अज्ञात लोगों के साथ चितरकोली चेक पोस्ट पहुंचा। होमगार्ड जवानों के साथ धक्का-मुक्की कर दोनों ओवरलोड ट्रक को चेक पोस्ट के पार्किंग स्थल से लेकर भाग निकला था। जिसे बाद में पुलिस की सक्रियता से पकड़ा गया था। इंट्री माफिया मुखिया अरुण विश्वकर्मा के पकड़े जाने के बाद उसकी निशानदेही पर उसके कार्यालय पर छापेमारी कर दो कूलर, दो एलसीडी, पांच कुर्सी, जिम का सेट, फोटोकॉपी मशीन व अन्य कई सामान को भी जब्त गया है। एसडीपीओ ने बताया कि जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पकड़ा जाएगा। गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in