arduous-protest-over-the-release-of-pappu-yadav
arduous-protest-over-the-release-of-pappu-yadav

पप्पू यादव की रिहाई को लेकर अर्धनग्न प्रदर्शन

गया, 27 मई (हि.स.)। जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष ओम यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के रिहाई एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर गुरुवार को अर्धनग्न प्रदर्शन किया। जनन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष ओम यादव ने प्रदर्शन के दौरान अपने बालों का मुंडन करा कर नीतीश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया। उन्होंने कहा कि जब वैश्विक महामारी में पूरे देश के अपने-अपने घरों में दुबके हुए थे। तब एकमात्र गरीबों का मसीहा अपनी जान की परवाह न करते हुए जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन, दवा,खाना, अस्पताल में बेड के साथ अन्य सुविधाओं को मुहैया करा रहे थे। जब कोरोना से पीड़ित मरीजों को एम्बुलेंस नहीं मिल रहा था तो पप्पू यादव ने एक एम्बुलेंस चोर का पोल खोला था। जिसके बाद नीतीश सरकार ने जाप सुप्रीमों को एक झूठे केस में फंसा दिया। ओम यादव ने कहा कि जब तक बिहार सरकार जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को झूठे आरोपों से बरी नहीं करती, बिहार में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को मुहैया नहीं कराती और एम्बुलेंस चोर को गिरफ्तार नहीं करती तब तक जाप कार्यकर्ताओं कि प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर शोभित सिन्हा, प्रवीण कुमार मिश्र, त्रिलोक मिश्र, नीरज सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in