गुरुद्वारा सिंह सभा में धूमधाम से मनाया गया वैशाखी का पर्व,बदले गये निशान

वाहे गुरुजी का खालसा वाहे गुरुजी की फतेह के नारों के साथ स्थानीय राम मनोहर लोहिया पथ स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा गूंज उठा।
गुरुद्वारा सिंह सभा में धूमधाम से मनाया गया वैशाखी का पर्व,बदले गये निशान

अररिया एजेंसी । वाहे गुरुजी का खालसा वाहे गुरुजी की फतेह के नारों के साथ स्थानीय राम मनोहर लोहिया पथ स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा गूंज उठा।जहां शुक्रवार से ही सिख समुदाय के लोगों के द्वारा वैशाखी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।भाजपा विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केशरी ने गुरुद्वारा पहुंच विशेष पूजा अर्चना कर मत्था टेका।

इस मौके पर सर्वप्रथम मंत्रोच्चार कर निशान को बदला गया। तदोपरांत गुरुग्रन्थ साहब का पाठ ग्रन्थी के द्वारा किया गया और गुरुओं के जीवनी पर आधारित शब्द कीर्तन मुख्यग्रन्थि ज्ञानी प्रदीप सिंह के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मुख्यग्रन्थि श्री सिंह ने वैशाखी की बधाई देते हुए सद्गुरु के विचारों से अवगत कराते हुए कहा कि सद्गुरु जी की महिमा अपरंपार है हमे उनके बताये हुए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन सद्गुरु गोविंद सिंह जी महाराज ने 1699 को बैसाखी वाले दिन आनंदपुर साहिब में खालसा पंथ की स्थापना की थी।इस दिन उन्होंने सर्वप्रथम पाँच प्यारों को अमृतपान करवा कर खालसा बनाया तथा तत्पश्चात् उन पांच प्यारों के हाथों से स्वयं भी अमृतपान किया।

मौक़े पर कड़ा प्रसाद और लंगर का भी आयोजन किया गया।मौके पर ज्ञानी भगवान सिंह,गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान प्रीतपाल सिंह, सचिव तेजश सिंह जसपाल, इन्द्रपाल पल संदीप सिंह, कश्मीरा सिंह,अमनदीप सिंह, सुरजीत सिंह, मनजीत सिंह, अमृतपाल सिंह, प्यारे सिंह, राजवीरसिंह, सनकी सिंह, चगर सिंह, विकास कुमार, सुशिल दास, विशाल कुमार, जसमीत कोर, जगदीश सिंह, मोना कौर, किशोर राय आदि उपस्थित थे।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in