anti-social-elements-spread-rumors-about-vaccine-dm-is-appealing-to-take-vaccine
anti-social-elements-spread-rumors-about-vaccine-dm-is-appealing-to-take-vaccine

टीका को लेकर असामाजिक तत्वों ने फैलाई अफवाह, डीएम कर रहे टीका लेने की अपील

बेगूसराय, 05 जून (हि.स.)। सभी लोगों का टीकाकरण कराने के लिए शासन-प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चला रही है, गांव में टीका एक्सप्रेस भेजे जा रहे हैं। बावजूद इसके कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया समेत विभिन्न माध्यम से अफवाह फैला दिए जाने के कारण लोग टीका लेने के प्रति जागरूक नहीं हो रहे हैं। जिसको लेकर एक बार फिर डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने टीकाकरण से संबंधित भ्रामक खबरों अथवा अफवाहों पर भरोसा नहीं कर बारी आने पर टीका लगवाने की अपील किया है। डीएम ने शनिवार को कहा कि कोविड टीका पूर्णतः सुरक्षित है तथा इसका कोई भी गलत प्रभाव (साइड इफेक्ट) नहीं पड़ता है। जिले के विभिन्न भागों से ऐसी सूचना प्राप्त हुई है कि लोग अफवाहों के कारण टीकाकरण की पात्रता रखने के बावजूद भी टीकाकरण नहीं करवाना चाह रहे हैं। सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्स-अप प्लेटफॉर्म आदि पर प्रचारित अफवाह पर भरोसा नहीं करें। कोविड टीकाकरण हर परिस्थितियों में सकारात्मक परिणाम वाला है। टीकाकरण से कोरोना संक्रमण के विरूद्ध शरीर की प्रतिरोधक क्षमता तो मजबूत होती है साथ ही यह हमें कोरोना संक्रमण होने की स्थिति में गंभीर रूप से बीमार होने से भी बचाती है। टीकाकरण स्थलों पर सभी प्रोटोकॉल एवं सुरक्षा के मानकों का ख्याल रखा जाता है। इसलिए कोविड टीका के प्रति किसी भी प्रकार के दुराग्रह रखने के बजाय टीकाकरण टीम को आवश्यक सहयोग करें। डीएम ने तमाम धर्मों के धर्म गुरूओं, मौलाना एवं पादरियों तथा समाज के प्रबुद्ध नागरिकों से भी अपील करते हुए कहा कि वे अपने स्तर से लोगों के बीच कोविड टीका के प्रति फैली हुई अफवाह एवं भ्रांतियों को दूर करने में सहयोग करें ताकि भविष्य में कोरोना संक्रमण के प्रभाव को कम किया जा सके। उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए डोर-टू-डोर विजीट कर लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in