लापता युवक के नहीं मिलने पर आक्रोशित लोगों ने थाना पर किया हंगामा
बेगूसराय, 09 फरवरी (हि.स.)। बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र से चार दिनों से लापता राजेश यादव के नहीं मिलने तथा इस मामले में पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए परिजनों ने ग्रामीण केे साथ मिलकर मंगलवार को बलिया थाना पर जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने थाना को घेर लिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। घेेेेराव कर रहे लोगों का कहना था कि बलिया थाना क्षेत्र नूरजमापुर निवासी राजेश यादव को चार फरवरी को किसी ने फोन कर घर से बुलाया, उसके बाद वह घर वापस नहीं आया। परिजनों द्वारा युवक की लगातार खोजबीन की जा रही थी। नहीं मिलने पर परिजनों के द्वारा बलिया थाने में आवेदन देकर अपहरण का मामला दर्ज कराया। लेकिन पुलिस अब तक उसे खोजने में विफल रही है। जिसके कारण हमलोग थाना का घेराव कर रहे हैं, गायब युवक को अविलंब खोजा जाए। इधर घेराव के कारण घंटों तक थाना परिसर में अफरा-तफरी का माहौल मचा रहा। बाद में किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर 24 घंटे में कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराया गया है। इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष डॉ. रविन्द्र मोहन प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन तथा गायब युवक को खोजने के लिए छापेमारी की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र-hindusthansamachar.in