all-the-works-of-buxar-behavior-court-will-be-conducted-in-virtual-mode
all-the-works-of-buxar-behavior-court-will-be-conducted-in-virtual-mode

वर्चुअल मोड़ में संचालित होंगे बक्सर व्यवहार न्यायालय के सभी काम

बक्सर,09 अप्रैल (हि.स.)।कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए व्यवहार न्यायालय बक्सर के सभी कार्य को वर्चुवल मोड़ पर कर दिया गया है। पटना उच्च-न्यायालय के आदेश के बाद जिला एवं सत्र न्यायधीश बक्सर द्वारा पत्र जारी कर शुक्रवार को बताया गया है कि अब पूर्ण वर्चुअल मोड़ में न्यायालय की सुनवाई होगी।अधिवक्ता व अधकारी की न्यायालय में उपस्थिति नही होगी।जिन अधिवक्ताओं के पास स्मार्टफोन ,लेपटोप आदि की सुविधा नही है,वैसे अधिवक्ता बक्सर व डुमरांव न्यायालय में बनाये गये स्टूडियो में पहुचकर न्यायालय के कार्यो में हिस्सा ले सकते है।लेकिन जिनके पास तकनीकी सुविधा है वे अपने अपने घरो से ही न्यायालय के कार्यो में भाग ले सकते है। इस कार्य के लिए न्यायालय द्वारा एक पीठासीन पधाधिकारी नियुक्त किये गये है जो अधिवक्ताओं को लिंक उपलब्ध करायेंगे।भेजे गये लिंक पर किलिक कर लोग वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल हो सकते है।इसके साथ ही अधिवक्ता व् वादकारी ई -मेल के माध्यम से अपनी याचिका तथा जमानत बांड आदि संबंधित आवेदन भेज सकते है।वर्चुअल मोड़ में बक्सर व्यवहार न्यायालय का संचालन कितने दिनों तक चलेगा इसकी जानकारी समय की समीक्षा के अनुसार होगी। हिन्दुस्थान समाचार/अजय मिश्रा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in