Wrestler Harassment Case : महिला पहलवानों के समर्थन में आया AISF छात्र संगठन , बृजभूषण का जलाया पुतला

Wrestler Harassment Case : प्रदर्शन कर रहे छात्र महिला पहलवानों के शारीरिक शोषण का आरोप झेल रहे कुश्ती महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बर्खास्त कर अविलंब गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।
महिला पहलवानों के समर्थन में आया AISF छात्र संगठन
महिला पहलवानों के समर्थन में आया AISF छात्र संगठन

बेगूसराय, एजेंसी। दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) जिला इकाई द्वारा शनिवार को कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का पुतला जलाया गया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे छात्र महिला पहलवानों के शारीरिक शोषण का आरोप झेल रहे कुश्ती महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष-सह-सांसद को बर्खास्त कर अविलंब गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।

नेता प्रदर्शनकारी पहलवानों से मिलने नहीं पहुंचे

इस दौरान जीडी काॅलेज के मुख्यद्वार पर पुतला दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिला सहसचिव सत्यम भारद्वाज एवं रौशन कुमार ने किया। मौके पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य राकेश कुमार एवं जिला सचिव मो. हसमत अली बालाजी ने कहा बड़े ही शर्म की बात है कि देश का नाम रोशन करने वाली महिला खिलाड़ियों को अपने हक के लिए जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। आज तक सरकार की तरफ से कोई भी नेता प्रदर्शनकारी पहलवानों से मिलने नहीं पहुंचे हैं।


महिला पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उन्हें हिरासत में लिया गया

सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद भी दिल्ली पुलिस बृजभूषण शरण सिंह को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। श्रीकृष्ण महिला काॅलेज अध्यक्ष तान्या वर्मा एवं सन्नी कुमारी ने कहा कि जंतर मंतर पर जारी महिला पहलवानों के प्रदर्शन को कुचलने के लिये आधी रात को लाठीचार्ज कराया गया। उन्होंने कहा कि महिला पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उन्हें हिरासत में लिया गया। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। सरकार को संवेदनशीलता के साथ इस आंदोलन को समाप्त कराने की दिशा में पहल करनी चाहिए।