aisa39s-performance-regarding-stet-merit-list-scam
aisa39s-performance-regarding-stet-merit-list-scam

एसटीईटी मेरिट लिस्ट घोटाले को लेकर आइसा का प्रदर्शन

भागलपुर, 25 जून (हि.स.)। बिहार एसटीईटी में मेरिट लिस्ट घोटाले के खिलाफ शुक्रवार को भागलपुर में छात्र संगठन आइसा ने स्टेशन चौक पर प्रदर्शन किया। इस दौरान आइसा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस मौके पर आइसा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण कुशवाहा ने कहा कि बिहार में दरोगा रिजल्ट हो या एसटीईटी रिजल्ट हो, इसमें बड़े पैमाने पर घोटाले बाजी हुई है। इसकी जांच होनी चाहिए और इसके दोषियों पर करवाई हो। उन्होंने कहा कि सरकार बिहार एसटीईटी पास अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र की गारंटी और बिहार में तमाम स्कूलों में 5 लाख से अधिक हेड मास्टर एवं शिक्षकों की रिक्त पद खाली हैं उसे भरने की गारंटी करे नहीं तो आइसा पूरे बिहार में छात्र नौजवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलन करेगी। यदि ऐसा नहीं हुआ तो डबल इंजन की सरकार को सत्ता से बेदखल किया जाएगा। प्रतिवाद कार्यक्रम में आइसा नेता प्रशांत कुमार राणा, अभिषेक कुमार कुशवाहा, आर्यन कुमार, मो. दानिश, राजेश कुमार, विकास कुमार, आशुतोष कुमार इत्यादि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in