aisa-holds-protest-over-students39-demands-burns-patriarch39s-effigy
aisa-holds-protest-over-students39-demands-burns-patriarch39s-effigy

छात्रों की मांगों को लेकर आइसा ने दिया धरना, जलाया कुलपति का पुतला

भागलपुर, 25 मार्च (हि. स.)। छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को छात्र संगठन आइसा ने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के समीप एकदिवसीय धरना दिया। धरना पर बैठे छात्रों से वार्ता करने जब विश्वविद्यालय के कोई भी पदाधिकारी नहीं पहुंचे तो छात्रों ने आक्रोशित होकर कुलपति का पुतला फूंका एवं कुलपति और परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ नारेबाजी की गई। आइसा राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण कुशवाहा ने कहा कि पार्ट वन, पार्ट टू और पार्ट 3 के एक एक पेपर की वजह से छात्रों का स्नातक अधूरा है। इस वजह से छात्रों के आगे की पढ़ाई बाधित हो रही है। इसके अलावा छात्र सरकारी और गैर सरकारी वैकेंसी के लिए फार्म नहीं भर पा रहे है। उन्होंने कहा कि लंबे वक्त से यह आंदोलन चल रहा है। छात्र हित में विश्वविद्यालय प्रशासन अबतक कोई भी स्थाई एवं ठोस समाधान नहीं निकाल पाया है। सिर्फ झूठा आश्वासन देकर छात्रों को 3 साल तक भ्रमित किया गया है। अब छात्र किसी भी असमंजस में नहीं रहेंगे एवं आने वाले समय में उग्र होकर आंदोलन होगा। जिसके लिए जिम्मेदार विश्वविद्यालय प्रशासन ही होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in