after-the-defeat-in-the-election-the-honorable-remembered-his-society
after-the-defeat-in-the-election-the-honorable-remembered-his-society

विस चुनाव में मिली शिकस्त के बाद माननीय को याद आई अपने समाज की

मुज़फ़्फ़रपुर,07 मार्च (हि.स.)। जिले के महेश्वर प्रसाद सिंह साइंस कॉलेज के मैदान में रविवार को ब्रह्मर्षि समाज के द्वारा चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। इस चिंतन शिविर का आयोजन भाजपा कोटा से बिहार सरकार में भाजपा कोटे के पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा और पूूर्व मंत्री रहे अजीत कुमार ने कराया।इसमें काफी लोग शामिल हुए लेकिन शहर के ही कई जाने-माने ब्रह्मर्षि नेता और बुजुर्गों ने हिस्सा तक नहीं लिया।किसी को आने के लिए नहीं कहा गया तो कोई राजनीतिक चिंतन के कारण अपने आप को इस शिविर से अलग रखा। पूरे भव्य आयोजन में लाखों रुपये खर्च हुए ब्रह्मर्षि समाज के नाम पर चिंतन शिविर लगाया गया।जामकर बैनर पोस्टर हार्डिंग के साथ प्रिंट मीडिया में प्रचार प्रसार डाला गया।बस सिर्फ इसलिए कि खुद का तो टिकट तक नहीं बचा वह भी सिर्फ कुछ खास जगह अपने समाज के कारण ही कहावत चरितार्थ है कि जैसी करनी वैसी भरनी लेकिन अब अगला निशाना अपनी-अपनी अगली पीढ़ी के लिए है जो कि ऐसा इसलिए कि पूर्व मंत्री अजीत कुमार का कहना था कि डॉक्टर का बेटा डॉक्टर ही बनता है।शिक्षक का बेटा शिक्षक बनता है तो इसमें हर्ज क्या है इससे यह साफ जाहिर है कि यह चिंतन शिविर अपने समाज के नाम पर अगली पीढ़ी की तैयारियों की शिविर थी। शहर के ब्रह्मर्षि समाज के कई बड़े चेहरे जो बड़े बिजनेस और कारोबार से जुड़े हैं उन्होंने बताया कि या सिर्फ व्यक्ति विशेष अपने अपने मैदान बनाने के लिए समाज के नाम पर चिंतन शिविर का नाम देकर सभी ब्राह्मण से लोगों को बुलाया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज़

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in