administration-runs-bulldozer-on-black-sand-trade-in-bhojpur-and-rohtas
administration-runs-bulldozer-on-black-sand-trade-in-bhojpur-and-rohtas

भोजपुर और रोहतास में बालू के काले कारोबार पर प्रशासन का चला बुलडोजर

आरा,22 मई(हि. स)।भोजपुर और रोहतास में सोन के सुनहरे रेत के काले कारोबार पर पुलिस का लगातार बुलडोजर चल रहा है।भोजपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने जिले में बालू के अवैध उत्खनन,परिचालन और भंडारण को लेकर बबुरा से डोरीगंज तक गंगा नदी के ऊपर बने पुल पर पहरा लगा दिया है वही अवैध कारोबार में लगी गाड़ियों को जब्त कर कार्रवाई शुरू करा दी है। भोजपुर जिले के चांदी,अजीमाबाद और संदेश थानों की पुलिस की मिलीभगत से जिले में बालू के कराए जा रहे अवैध कारोबार की सूचना पर आरा के सदर एसडीओ वैभव श्रीवास्तव और सदर एसडीपीओ पंकज रावत ने एक साथ इन थाना क्षेत्रों में छापेमारी के अवैध बालू के कारोबार में लगे 41 ट्रको को बालू के परिचालन के साथ जब्त किया है। भोजपुर के एसपी राकेश दुबे को लगातार स्थानीय थानों और बालू माफियाओं की संयुक्त मिलीभगत से प्रतिबंध के बावजूद बालू के अवैध उत्खनन,परिचालन और भंडारण की सूचना मिल रही थी। तीनो थानों की पुलिस को भनक तक नही लगी और डीएम और एसपी के निर्देश पर सदर एसडीओ व सदर एसडीपीओ ने कार्रवाई कर दी और बालू के अवैध परिचालन में जुटी ट्रको को जब्त कर लिया। भोजपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा के निर्देश पर एक सप्ताह के भीतर बालू माफियाओं के खिलाफ यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है।इसके पहले कोइलवर और बड़हरा में छापेमारी कर कई बालू लदे ट्रकों और ट्रेक्टरों को जब्त किया गया था।अब तक कुल 80 ट्रको को जिले में जब्त किया जा चुका है।बालू के अवैध कारोबार को लेकर चल रहे छापेमारी अभियान में अब तक 10 करोड़ से अधिक की राशि वसूली जा चुकी है। रोहतास जिले में पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने अवैध बालू कारोबारियों पर लगातार सिकंजा कसने का अभियान तेज कर दिया है। रोहतास जिले में अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के खिलाफ पुलिस-प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई जारी है। अवैध खनन एवं ओवरलोडिग के खिलाफ शनिवार को भी रोहतास में छापेमारी जारी रही। पुलिस-प्रशासन की टीम ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की। अब तक इस छापेमारी में ओवरलोडिंग के साथ साथ 14 पहिया वाले ट्रकों से बालू के परिचालन किये जाने का मामला सामने आया है। रोहतास के पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने शनिवार को बताया कि इस विशेष अभियान के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में बालू लदे 17 ट्रक व 24 ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं। पुलिस ने बालू के अवैध कारोबार से जुड़ी एक बाइक भी बरामद की है। रोहतास के एसपी ने बताया कि इस दौरान सोन नदी के बालू घाटों पर जाने वाले रास्तों को भी काटकर संपर्क भंग किया गया है।कुछ वाहन चालक भी गिरफ्तार किए गए हैं। एसपी ने बताया कि अवैध बालू के परिचालन और भंडारण करने को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के दौरान ही रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से ओवरलोडेड एक ट्रक और तीन ट्रैक्टर, दरिहट थाना क्षेत्र में 17 बालू लदा ट्रैक्टर और कच्छवां थाना क्षेत्र में बालू लदे दो ट्रक को जब्त किया गया।इस दौरान दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी की गई है। रोहतास के नासरीगंज थाना क्षेत्र में बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त करते हुए उसके चालकों और दो लाइनर को बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिले के चेनारी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से ओवरलोडेड बालू लदे 14 पहिया वाला एक ट्रक व कोचस थाना क्षेत्र से बालू लदा 10 पहिया वाला एक ट्रक को जब्त किया गया है और इस क्रम में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है रोहतास के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र में बालू लदे एक ट्रक को जब्त करते हुए दो कारोबारियों की गिरफ्तारी की गई है।जिले के नोखा थाना क्षेत्र में बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त करते हुए दो चालकों को भी पकड़ा गया है। करगहर थाना क्षेत्र में बालू लदे तीन ट्रैक्टर और शिवसागर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से ओवरलोडेड बालू लदे 11 ट्रक को जब्त किया गया हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in