administration-meeting-with-religious-leaders-to-speed-up-vaccination-by-dispelling-rumors
administration-meeting-with-religious-leaders-to-speed-up-vaccination-by-dispelling-rumors

अफवाहों को दूर कर टीकाकरण तेज करने को ले धर्म गुरुओं के साथ प्रशासन की बैठक

आरा,05 जून(हि.स.)। भोजपुर में जिला प्रशासन द्वारा लगातार जिला के विभिन्न धर्मो के धर्मगुरुओं, मौलाना एवं पादरियों के साथ बैठक कर सभी धर्मों और संप्रदायों के लोगों के बीच वैक्सीन के प्रति फैली हुई अफवाह व भ्रांति को दूर करने में सहयोग करने की अपील की जा रही है। सभी धर्मगुरुओं द्वारा सहयोग भी किया जा रहा है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि आने वाले किसी भी कोरोना संक्रमण के लहर से बचाव के लिए वैक्सीन का टीका लेना नितांत ही आवश्यक है। इसी क्रम में टीका एक्सप्रेस के माध्यम से भी लोगो के पहुंच स्थल पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन 4-5 पंचायतों में टीकाकरण कार्य कराया जा रहा है तो शहरी क्षेत्रों में भी अलग अलग स्थल चिन्हित कर सभी संबंधित पदाधिकारी एवम कर्मियों द्वारा लोगो को टीका लेने हेतु जागरूक करते हुए टीका दिलवाया जा रहा है। पिछले दो दिनों से नगर निगम क्षेत्र में नगर आयुक्त वैभव श्रीवास्तव के नेतृत्व में अभियान चलाकर टीका एक्सप्रेस के माध्यम से टीकाकरण कार्य करवाया जा रहा है। पहले दिन 190 तो दूसरे दिन 217 टीके नगर निगम क्षेत्र में लगे जबकि आज कुल 122 लोग ही टीका लगवाने आ सके। उधर दूसरी तरफ युवाओं में लगातार टीका लेने को लेकर खूब उत्सुकता दिखाई दे रही है । जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा युवाओं से भी अपील किया गया कि वह अपने घरों में अपने बुजुर्गों एवं अभिभावकों को टीका लेने हेतु जागरूक करें एवं भ्रांतियों को दूर कर स्वास्थ्य संबंधी सही जानकारी देने में प्रशासन का सहयोग करें । यदि एक भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं रहेगा तो कोरोना महामारी की जंग जीतने में हमें कठिनाई होगी ।अब यह अति आवश्यक है कि प्रत्येक परिवार के सभी 45 वर्ष से ऊपर के लोग जगह-जगह लगाए गए टीकाकरण स्थल पर जाकर टीका लगावें एवं स्वयं को सुरक्षित करें। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in