administration-is-tight-about-lockdown-beaten-for-unnecessary-exit
administration-is-tight-about-lockdown-beaten-for-unnecessary-exit

लॉकडाउन को लेकर टाइट है प्रशासन, अनावश्यक निकलने पर हुई पिटाई

बेगूसराय, 06 मई (हि.स.)। बेगूसराय में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है, इसे लागू करवाने के लिए सभी पदाधिकारी सड़क पर उतर गए हैं लेकिन कुछ बड़े दुकानदार तमाम शहरों में लॉक डाउन का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं। गुरुवार को भी बेगूसराय में संक्रमण 571 नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही इलाजरत व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 5209 हो गई है। जिसमें 317 लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है, शेष होम आइसोलेशन में हैं। गुरुवार को बेगूसराय नगर निगम एवं सदर प्रखंड के 230, बरौनी प्रखंड के 50, तेघड़ा प्रखंड के 98, बखरी प्रखंड के 61, भगवानपुर प्रखंड के 10, मटिहानी प्रखंड के 12, गढ़पुरा प्रखंड के पांच, बलिया प्रखंड के 16, बछवाड़ा प्रखंड के 13, चेरिया बरियारपुर प्रखंड के 28, साहेबपुर कमाल प्रखंड के 21, डंडारी प्रखंड के एक, छौड़ाही प्रखंड के एक, मंसूरचक प्रखंड के एक, नावकोठी प्रखंड के 14, खोदावंदपुर प्रखंड के तीन, वीरपुर प्रखंड के छह तथा शाम्हो प्रखंड के एक नए मामले सामने आए हैं। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि आज 571 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 468 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। विगत 24 घंटे में जिले में कोरोना संक्रमित 11 व्यक्तियों (बेगूसराय में ईलाजरत दूसरे जिलों के मरीज सहित) की मृत्यु हुई है। डीएम ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों में वृद्धि को देखते हुए अनुमंडलीय अस्पताल तेघड़ा को भी अब डेडिकेटेड कोविड हेल्थकेयर सेंटर (डीसीएचसी) के रूप में परिणत कर दिया गया है। यहां वर्तमान में पांच ऑक्सीजन युक्त बेड सहित कुल एक सौ बेड की व्यवस्था किए जाने के साथ-साथ आवश्यक संख्या में चिकित्सकों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। शीघ्र ही यहां पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया है। संक्रमित व्यक्तियों के ईलाज के लिए 21 डीसीएचसी एवं सीसीसी मेंं 317 लोगों का इलाज चल रहा है, गुुुरुवार शाम चार बजे की रिपोर्ट के मुताबिक 538 बेड खाली हैैं। इधर, लॉकडाउन का पालन कराने के लिए गुरुवार को भी जिले भर में सड़क पर उतर आए। बगैर जरूरत के निकलनेेेे वाले लोगोंं की जमकर पिटाई हुई। वहीं, कान पकड़ कर उठक बैठक भी करवाया गयाा। हालांकि अपने को सभ्य और शिक्षित करने वाले अधिकतर दुकानदार बाहर में स्टाफ को खड़ा कर जमकर दुकानदारी करते रहेे। भीड़ जुटाई जाती रही, पुलिस को देखते ही सन्नाटा पसर जाता था और उसके जाते ही फिर से आपाधापी मत जाती थी। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in