administration-is-keeping-a-list-of-the-dead-from-corona
administration-is-keeping-a-list-of-the-dead-from-corona

कोरोना से हुई मृतकों की सूची बना रहा प्रशासन

गोपालगंज,29 मई (हि.स.)। कोरोना महामारी से हुई मौत मामले में आश्रितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से अनुदान स्वरूप 4 लाख रुपये के भुगतान का प्रावधान है। जिले में संक्रमण से हुई मौत मामले में मृतकों की सूची तैयार करने की प्रक्रिया जारी है। वैसे पीड़ित परिवार जिनका नाम सूची में शामिल नहीं है। वे सूची में अपना नाम शामिल करने के लिये आवेदन दे सकते हैं। जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी प्रखंडों में निर्देश जारी कर इसके प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया है। अधिकारियों का कहना है कि प्राप्त आवेदन के समुचित जांच के बाद अगर पीड़ित परिवार का दावा सही पाया गया तो सूची में उनका नाम शामिल कर लिया जायेगा। जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक हुई मौत मामले का सर्वे किया जा रहा है। पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से अनुग्रह अनुदान के रूप में 4 लाख रुपये उपलब्ध कराये जाने के प्रावधान संबंधी जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि प्रशासनिक तौर पर सर्वे के आधार पर मृतकों की सूची तैयार की जा रही है। वैसे परिवार जिनका नाम प्रशासनिक सूची में शामिल नहीं है। उनसे आवेदन प्राप्त किया जा रहा है। ताकि उनका नाम सूची में शामिल किया जा सके। डीएम ने कहा कि सिविल सर्जन को यथाशीघ्र मृतकों का आंकड़ा सरकारी वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। ताकि प्रभावित परिवारों को राहत राशि उपलब्ध करायी जा सके। जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा उपलब्ध रिपोर्ट के मुताबिक अब तक जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से 68 लोगों की मौत हुई है। डीपीएम स्वास्थ्य धीरज कुमार के मुताबिक जैसे-जैसे मौत संबंधी मामलों की पुष्टि हो रही है। सूची को अद्यतन कर विभाग को नियमित रूप से रिपोर्ट उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी मुताबिक अब तक जिनकी भी मौत कोरोना की बीमारी से हुई है,उन मृतकों की सूची मांगी गई। हिन्दुस्थान समाचार/अखिलानंद/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in