activists-burnt-effigy-of-cm-on-the-arrest-of-jap-supremo-pappu-yadav
activists-burnt-effigy-of-cm-on-the-arrest-of-jap-supremo-pappu-yadav

जाप सुप्रीमों पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर कार्यकर्ताओं ने सीएम का फूंका पुतला

सहरसा,11मई(हि.स.)।पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को जाप कार्यकर्ताओ ने कचहरी चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर सरकार के विरूद्ध नारेबाजी की । जिलाध्यक्ष रंजन यादव ने कहा कि बिहार में किसी भी आपदा की स्थिति में पप्पु यादव द्वारा लोगों को राहत सहायता पहूँचाया गया है।इस कोरोना काल में सांसद द्वारा लोगों को रेमडेशिविर सुई, आक्सीजन एवं आर्थिक मदद मुहैया करा रहें हैं।लेकिन मुख्यमंत्री उनकी लोकप्रियता से घबडाकर उनकी गिरफ्तारी कराई है जो अलोकतान्त्रिक है। श्री रंजन ने पूर्व सांसद की अविलंब रिहाई की मांग की है । पुतला दहन में जितेंद्र भगत, संजय सुमन, संजय यादव, नरेश निराला, पप्पू यादव, रोशन सम्राट, ताबीस मेहर, मो तारीक, समीम यादव, राहुल भगत, शिवेंद्र यादव, हरेराम यादव, कुंदन यादव, राणा सिंह, अमित कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in