action-will-be-taken-against-those-recovering-in-the-name-of-private-school-acquisition-rdde
action-will-be-taken-against-those-recovering-in-the-name-of-private-school-acquisition-rdde

निजी विद्यालय अधिग्रहण के नाम पर वसूली करने वालों पर होगी कार्रवाई : आरडीडीई

सहरसा,30 अप्रैल(हि.स.)। कोसी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक जगतपति चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि निदेशक प्राथमिक शिक्षा द्वारा भेजे गए पत्र के आलोक में निजी विद्यालयों के अधिग्रहण के नाम पर लोगों को गुमराह कर अवैध तरीके से राशि वसूल की बात सामने आ रही है। उन्होंने बताया कि विभिन्न व्यक्तियों एवं संघ, संगठनों द्वारा गैर सरकारी प्रारंभिक विद्यालय के अधिग्रहण एवं इसमें कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन भुगतान संबंध में समय-समय पर आवेदन पत्र विभाग को प्राप्त हो रहा है। जबकि विद्यालय अधिग्रहण के मामले को अस्वीकृत करते हुए स्पष्ट किया जा चुका है कि सरकार के पास किसी भी गैर सरकारी प्रारंभिक विद्यालय के अधिग्रहण का मामला विचाराधीन नहीं है। अधिग्रहण के मामले को मंत्री परिषद ने भी पूर्व में ही अस्वीकृत कर दिया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय अधिग्रहण के नाम पर लोगों को गुमराह कर अवैध तरीके से राशि की वसूली की सूचना मिल रही है। ऐसे मामले पर त्वरित गति से विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in