action-on-commercial-establishments-in-violation-of-detention
action-on-commercial-establishments-in-violation-of-detention

बंदी के उलंघन में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर कार्यवाई

किशनगंज,24 अप्रैल (हि.स.)। बढ़ते कोरोना संक्रमण चेन ब्रेक के लिए दो दिवसीय बंदी शनिवार से रविवार तक किशनगंज में जारी है।बंदी का उलंघन करने के मामले में शनिवार को 13 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को सील कर दिया गया। शनिवार को बाजार खुलते ही अनुमंडलाधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी के नेतृत्व में जिला प्रशासन के निरीक्षण दल ने भ्रमण के दौरान शहर के चुड़ीपट्टी बाजार में अजीमुल फुटवेयर की खुली दुकान को कार्यवाई करते हुए में सील किया । गत शुक्रवार देर शाम यहां बाजार में 12 दुकानें भी निरीक्षण में खुली मिली और कार्यवाई में सील हुआ था। उन्होनें कहा कि बिहार सरकार के जारी निदेश के आलोक में कोरोना संक्रमण के अप्रत्याशित वृद्धि के चेन को ब्रेक करने के लिए अनिवार्य सेवा वाले दुकान प्रतिष्ठान को छोड़कर अन्य सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान 24 अप्रैल व 25 अप्रैल 2021को शनिवार व रविवार बंद रखने का आदेश दिया गया है जिसकी पूर्व सूचना भी माइकिंग कराकर शुक्रवार शाम को दी गयी थी। जिला स्वास्थ समिति के द्वारा जारी एक रिपोर्ट से शनिवार को 94 नए कोविड पोजिटिव के साथ कुल सक्रिय केस 635 तक पहुंची। नए संक्रमण केस में 70 सदर प्रखंड,3 ठाकुरगंज,3 बाहादुरगंज,7 टेढ़ागाछ , 3पोठिया, 3कोचाधामन प्रखंड और 5 संक्रमण केस बाहारी जिला के उतर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल से 4 तथा पुर्णिया जिला से 1 पोजिटिव संक्रमण की पुष्टि जांच में यहा हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुबोध/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in