8-hundred-railway-running-staff-infected-in-8-thousand-more-than-two-dozen-trains-canceled
8-hundred-railway-running-staff-infected-in-8-thousand-more-than-two-dozen-trains-canceled

8 हजार में 8सौ रेलवे रनिंग स्टाफ संक्रमित, दो दर्जन से अधिक ट्रेनें रद्द

पूर्व मध्य रेलवे के 200 से अधिक रेल कर्मचारी छुट्टी पर • यात्रियों की भीड़ नहीं चलने वाली ट्रेनों को किया जा रहा कैंसिल • जोन के अधिकारियों ने बताया स्थिति सामान्य होते ही फिर से पटरी पर दौड़ेगी ट्रेन पटना 23 मई(हि. स.)। अधिक रनिंग रेल कर्मचारी करो ना से संक्रमित होने के चलते इसका सीधा असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ रहा है।पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 2 दर्जन से अधिक ट्रेनें 23 मई और 24 मई से कैंसिल रहेगी रेल के उच्च अधिकारियों की मानें तो पूर्व मध्य रेलवे में 8000 से अधिक रनिंग स्टाफ में गार्ड चालक और स्टेशन मास्टर शामिल है। इनमें 800 से अधिक अधिक रेल कर्मचारी संक्रमित है जबकि सैकड़ों रनिंग रेल कर्मचारी परिवार में करोना पीड़ितों की वजह से अवकाश पर चले गए हैं। इस वजह से परिचालन पर बुरा असर पड़ा है। हाजीपुर जोन के अधिकारियों की मानें तो अधिक संख्या में रनिंग रेल कर्मचारी संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में अनपापुलर ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है ।जिन ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ कम है चयनित कर रद्द किया जा रहा है। वही पॉपुलर ट्रेनों का परिचालन जारी रहेगा स्थिति सामान्य होते हैं फिर से रद्द ट्रेनों को पटरी पर लाया जाएगा पूर्व मध्य रेलवे में सभी डिवीजन से कम भीड़ वाली ट्रेनों की सूची मांगी गई है ।पटना मुजफ्फरपुर समस्तीपुर दरभंगा जयनगर आदि मां फुल स्टेशनों से 2 दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। पूर्व मध्य रेलवे सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि कई रनिंग रेल कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हैं ।इनमें अधिक संख्या में गार्ड चालक और स्टेशन मास्टर हैं।इसके अलावा कहीं रनिंग रेल कर्मचारियों का परिवार कोरोना से पीड़ित है इस चलते अवकाश पर चले गए हैं। ट्रेनों के परिचालन पर असर न पड़े इसके लिए उन ट्रेनो को रद्द किया जा रहा है। जिसमें यात्रियों के भी नहीं है।पॉपुलर ट्रेनों का परिचालन जारी रहेगा स्थिति सामान्य होते ही रद्द ट्रेनों का फिर से परिचालन शुरू किया जाएगा।यात्री संख्या में कमी और कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से 23 मई से अगले आदेश तक पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली 05 जोड़ी एक्सप्रेस एवं 06 जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें जिनका परिचालन रद्द रहेगा 03249 पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई से अगले आदेश तक 03250 भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 से अगले आदेश तक। 03259 पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 से अगले आदेश तक। 03260 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28 से अगले आदेश तक। . 03253 पटना-बानसवाडि स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27से अगले आदेश तक। 03254 बानसवाडि-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30से अगले आदेश तक। 03242 राजेंद्रनगर टर्मिनल-बांका स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 से अगले आदेश तक । 03241 बांका-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26से अगले आदेश तक। . 05161 मुजफ्फरपुर- मंडुआडीह स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 से अगले आदेश तक। . 05162 मंडुआडीह- मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 से अगले आदेश तक। पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें जिनका परिचालन रद्द रहेगा 03224 फतुहा-राजगीर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई से अगले आदेश तक रद्द। 03223 राजगीर-फतुहा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई से अगले आदेश तक रद्द। 03642 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-दिलदारनगर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 से अगले आदेश तक। 03641 दिलदारनगर- पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 से अगले आदेश तक। 03643 दिलदारनगर- तारीघाट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25से अगले आदेश तक। 03644 तारीघाट- दिलदारनगर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 से अगले आदेश तक। 03647 दिलदारनगर- तारीघाट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई से अगले आदेश तक। 03648 तारीघाट- दिलदारनगर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 माई से अगले आदेश तक। 03169 सियालदह- सहरसा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 माई से अगले आदेश तक। . 03170 सहरसा- सियालदह स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 माई से अगले आदेश तक 03163 सियालदह- सहरसा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23 मई से अगले आदेश तक . 03164 सहरसा- सियालदह स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 माई से अगले आदेश अगले आदेश तक रद्द रहेगी हिन्दुस्थान समाचार/मुरली/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in