60 overloading vehicles seized in Kishanganj district
60 overloading vehicles seized in Kishanganj district

किशनगंज जिला में 60 ओवरलोडिंग वाहन जप्त

किशनगंज 07 जनवरी (हि.स.)। जिला पदाधिकारी डाॅ आदित्य प्रकाश के निर्देश आलोक में 60 ओवरलोडिंग वाहनों को गुरुवार जप्त किया गया। गुरुवार को यह जानकारी डीटीओ रविन्द्रनाथ गुप्ता ने दिया है। किशनगंज जिला परिवहन (डीटीओ) अधिकारी अनुसार कुल 60 वाहन को जप्तकर संबंधित थाना को भेजा गया है।नियमानुसार रुपये 1495400/- (चौदह लाख पंचानबे हजार चार सौ रुपये) राशि दण्ड स्वरूप अधिरोपित की गई है,जिसमें रूपये 986500/- वसूल कर लिए गए है तथा 508900/- राशि वसूली हेतु लंबित है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में जिला अंतर्गत गठित टीम के द्वारा ओवरलोडिंग वाहनों की जांच अभियान जारी । माह जनवरी 2021 के दिनांक 01 से 07 जनवरी तक के आरोपित वाहनों से उक्त जुर्माना वसूली किया गया है और राज्यकोश में हस्तांतरित भी किए गए हैं। डीटीओ ने कहा कि गठित दलों में प्रमुख एसडीओ शाहनवाज अहमदनियाजी नियाजी, एसएसडीएम साकेत सुमन सौरभ,खान निरीक्षक संजय कुमार सहित परिवहन विभाग कर्मियों के द्वारा जिला अंतर्गत लगातार जगह वाहनों की जांच पड़ताल की जांच रही है और आरोपित वाहनों से जुर्माना वसूली जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/सुबोध-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in