34th-death-anniversary-of-former-prime-minister-late-chaudhary-charan-singh-celebrated
34th-death-anniversary-of-former-prime-minister-late-chaudhary-charan-singh-celebrated

पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चौधरी चरण सिंह की मनायी गयी 34 वीं पुण्यतिथि

सहरसा,29 मई(हि.स.)।पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह जी की 34 वीं पुण्यतिथि पर वैश्य समाज ने मीर टोला स्थित कार्यालय मे कोविड गाइडलाइन का पालन करने के साथ उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देकर नमन किया। वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद साह ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि चौधरी साहब किसानों के मसीहा थे। जिन्होंने जीवन भर किसानों के वाजिब हक के लिए कड़ा संघर्ष किया। वह मात्र सात महीने देश के प्रधानमंत्री रहे। इस दौरान उन्होंने किसानों की आवाज को बुलंद किया। कार्यकारी जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार देव ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि उन जैसा व्यक्तित्व राजनीति में फिर नहीं आया। चौधरी चरण सिंह ने किसानों को कभी निराश नहीं किया।किसान हितों के लिए उन्होंने बड़े कदम उठाए। वह देश के सबसे गरीब आदमी को ध्यान में रखकर राजनीति कर उसकी चिंता करते रहे। जिला प्रवक्ता राजीव रंजन साह ने कहा कि चौधरी साहब का साफ तौर पर कहना था।असली भारत गांवों में रहता है।किसानों की दशा सुधरेगी तो देश सुधरेगा।किसान इस देश का मालिक है।परन्तु वह अपनी ताकत को भूल बैठे हैं।देश की समृद्धि का रास्ता गांवों के खेतों एवं खलिहानों से होकर गुजरता है।इस पुण्यतिथि समारोह मे महासचिव शशिभूषण गांधी ,संजय कुमार ,उपाध्यक्ष शशि सोनी ,डाॅ विनोद कुमार ,मनोज मिलन , पंकज साह ,रंजीत चौधरी सहित अन्य मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in