सेना बहाली में 2,713 अभ्यर्थियों ने लिया भाग, 501 अभ्यार्थी हुए पास

2713-candidates-participated-in-army-reinstatement-501-candidates-passed
2713-candidates-participated-in-army-reinstatement-501-candidates-passed

कटिहार, 17 मार्च (हि.स.)। जिले के सिरसा मिलिट्री कैम्प स्थित गढ़वाल आर्मी मैदान में कटिहार और गया सेना भर्ती कार्यालय के अधीन आने वाले 23 जिलों के लिए सेना भर्ती रैली का आयोजन दो मार्च से किया जा रहा है। बुधवार को सेना बहाली को लेकर औरंगाबाद, जमुई, रोहतास, और लखीसराय जिले से कुल 5,254 अभ्यर्थियों ने सोल्जर व क्लर्क को लेकर रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिसमें 2,713 अभ्यर्थियों ने बहाली में भाग लिया। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी अनिकेत कुमार ने बुधवार शाम बताया कि आरंभिक चरण में अभ्यर्थियों के सभी प्रकार की प्रमाण पत्र आदि की जांच की गई। 1.6 किमी की दौड़ में शामिल उम्मीदवारों में मात्र 501 अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हो सके। गुरुवार को जहानाबाद, नालंदा, रोहतास और गया जिले के अभ्यर्थी सेना बहाली में भाग लेंगे। उल्लेखनीय है कि गढ़वाल आर्मी मैदान में दो मार्च से 30 मार्च तक सेना के विभिन्न ट्रेडों में भर्ती के लिए 23 जिलों के करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/चंदा

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in